Monday, December 23, 2024
जौनपुर

रेलवे लाइन पार करते समय युवक की गयी जान

Top Banner

प्राप्त जानकारी के अनुसार चंदवक थाना छेत्र के औडिहार जौनपुर रेल मार्ग थुई गांव के पास ट्रेन के  चपेट में आने से युवक की जान चली गयी बताया जाता है थुई गांव निवासी सुबाष का 17 वर्षिय पुत्र रात रेल लाइन पार कर रहा था कि मालगाड़ी कि चपेट में आ गया जिस से उसकी मौत होगयी सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही आरम्भ कर दिया है।