कांग्रेस सेवादल जिला अध्यक्ष समीना खातुन पूर्व नगर पंचायत अध्यक्षओमप्रकाश विश्वकर्मा के द्वारा कंबल वितरण किया गया l
मनीराम सोनी मनेंद्रगढ़ / मकर संक्रान्ति के अवसर पर मनेन्द्रगढ़ विधान सभा
क्षेत्र के अन्तर्गत नार्थ झगराखाण्ड में जरूरतमंद, गरीबों असहाय लोगों को भीषण ठण्ड मे कम्बल वितरण कर प्रदान राहत प्रदान की गई | कम्बल वितरण कार्यक्रम में मुख्य रूप से ओम प्रकाश गुप्ता (बड़कू भैया) चिरमिरी के द्वारा पूर्व अध्यक्ष ५ नगर पंचायत झगराखण्ड के ओम प्रकाश विश्वकर्मा, जिला कांग्रेस सेवा दल की अध्यक्षा समीना खातुन दीपक श्रीवास्तव (एल्डरमेन) राम सुरेश सिंह (प्राचार्य) गोपाल सिंह, रहमतुल्ला (पूर्व पार्षद) राहुल जायसवाल, उत्तम,रमेश मलिक, अशोक एवंसाथियों की उपस्थिति में सम्पन्न कराया गया।इस अवसर पर कम्बल के साथ मिष्ठान पाकर लाभार्थियों में खुशी देखकर वास्तव में गुप्ता जी के द्वारा निस्वार्थ रूप से किया गया दान को उपस्थित लोगों ने काफी सराहा। इस अवसर पर अपने उद्बोधन में ओम प्रकाश गुप्ता, समीना खातुन एवं ओ०पी० विश्वकर्मा द्वारा किये जा रहे जनहित के कार्यों की जानकारी
भी दी गई। कार्यक्रम का संचालन दीपक श्रीवास्तव एन्डरमेन के द्वारा किया गया।