Monday, December 23, 2024
चर्चित समाचार

जिला अपराध निरोधक कमेटी द्वारा जिला कारागार में सम्मान समारोह का आयोजन

Top Banner

प्रतापगढ़

खबर यूपी के जनपद प्रतापगढ़ से है जहाँ जिला कारागार से हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा 2024 में प्रतिभाग किया गया था जिसमे 01 परीक्षार्थी हाईस्कूल की परीक्षा में व 02 परीक्षार्थी इंटरमीडिएट की परीक्षा में सम्मिलित हुए थे। जिसमे बंदियो ने अच्छे परिणाम लाये, परीक्षा परिणाम सुनकर उक्त बंदियों एवं साथी बंदियों में काफी हर्ष और उत्साह का माहौल है। इनकी इस उपलब्धि पर आज एक संक्षिप्त कार्यक्रम में जिला अपराध निरोधक कमेटी प्रतापगढ़ के सचिव सुजीत कुमार श्रीवास्तव, कार्यक्रम प्रभारी रशीद अहमद तथा जेल अधीक्षक ऋषभ द्विवेदी,जेलर अजय कुमार सिंह डिप्टी जेलर आफताब अहमद अंसारी के नेतृत्व में तीनों बंदियों को पुष्पमाला पहनाकर व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया तथा प्रोत्साहन स्वरूप सामान्य ज्ञान की पुस्तक व पेन भेंट किया गया। इस अवसर पर जिला सचिव ने उपस्थित बंदियों को प्रेरित करते हुए कारागार में समय का सदुपयोग करते हुए शिक्षा को आधार बनाकर जीवन में आगे बढ़ने हेतु प्रोत्साहित किया गया। साथ ही जिला अपराध निरोधक कमेटी के सदस्यों द्वारा नवनियुक्त जेल अधीक्षक श्री ऋषभ द्विवेदी व जेलर श्री अजय कुमार सिंह का भी पुष्पगुच्छ तथा स्मृतिचिन्ह से स्वागत सम्मान किया गया इस कार्यक्रम में सुजीत कुमार श्रीवास्तव, रशीद अहमद, समसुद्दीन, सिराजुद्दीन, राहुल सिंह, प्रदीप कुमार, कुणाल राव, कृष्णा आदि लोग उपस्थित रहे।

Oplus_0