Tuesday, January 21, 2025
अन्य जनपदउत्तर प्रदेशप्रतापगढ़प्रयागराज

जिला अपराध निरोधक समिति डीसीपीसी प्रयागराज की बैठक संपन्न एवं समस्याओं को साझा किया गया

Top Banner

 

प्रयागराज

20 फरवरी 2022 को मध्यान्ह 1.30 बजे जिला अपराध निरोधक समिति डीसीपीसी प्रयागराज को पूर्व निर्धारित आर्य समाज मंदिर चौक पर संपन्न हुई जिसमें विभिन्न थाना कमेटियों के प्रभारी वार्ड अध्यक्ष एवं सदस्यों की उपस्थिति रही और उनके विचारोंको माघ मेला इत्यादि अवसरों पर आने वाली समस्याओं को साझा किया गया तथा निष्क्रिय थाना के कमेटियों के प्रभारी सदस्यों पर भी विचार विमर्श किया गया साथ ही आने वाले विधानसभा चुनाव शिवरात्रि पर्व पर ड्यूटी पर भी विचार विमर्श हुआ इस बैठक का संचालन श्री लक्ष्मी कांत मिश्रा जी ने किया अध्यक्षता श्री सुभाषचंद्र कक्कड़ जी ने किया अंत में संस्था के सचिव श्री संतोष श्रीवास्तव जी ने अपने विचार व्यक्त किया और अपने वॉलिंटियर को और अधिक उत्साह से कार्य करने एवं किसी प्रकार की शिथिलता न बरतने की सलाह दी जिससे संस्था को और गतिशीलता मिल सके इस अवसर पर उपस्थित रहे अशोक सिंह , विशाल श्रीवास्तव , कुलदीप धर रामबाबू सिंह , शोएब आलम ,सुजीत कुमार श्रीवास्तव प्रतापगढ़, मोहम्मद आमिर,आयुष जायसवाल , वी के श्रीवास्तव, राजेश श्रीवास्तव , प्रशांत सिंह एवं सभी वॉलिंटियर्स
महिला यूथ टीम प्रभारी शिवा त्रिपाठी, प्रियंका पराशर विमला भार्गव, प्रीति शिवपुरी आदि काफी संख्या में महिलाएं भी उपस्थित थे उक्त बैठक में शासन की गाइडलाइन और करो ना को भी का अनुपालन विशेष रूप से किया गया !

13:14