Monday, December 23, 2024
चर्चित समाचार

भुदकुड़ा में अपराधी की सर कुछ कर हत्या

Top Banner

*गाजीपुर।* भुड़कुड़ा थाना पर यह सूचना मिली कि एक युवक का शव, जिसकी उम्र लगभग 24 वर्ष, गाँव के बाहर एक कुएं में पड़ा है।
इस सूचना पर पुलिस अधीक्षक द्वारा घटनास्थल पर जाकर स्थलीय निरीक्षण किया गया तथा वहाँ मौजूद लोगों से घटना के संबंध में जानकारी ली गई तथा शव की शिनाख्त विशाल यादव पुत्र पारस यादव निवासी रामपुर रामबल के रूप में हुई।
पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्‍टया लगता है कि युवक के सिर पर प्रहार करके हत्‍या कर शव को कुएं में फेंका गया है। अज्ञात के खिलाफ तहरीर मिली है। उन्‍होने बताया कि मामले का खुलासा कर अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए निर्देश दिये गये हैं। उन्‍होने बताया कि मृतक का आपराधिक इतिहास है। जल्‍द ही वह जेल से छूटकर बाहर आया था।