Monday, December 23, 2024
चर्चित समाचार

दुष्कर्म को लेकर थाने का घेराव नारेबाजी

Top Banner

*जौनपुर।* जिले के खुटहन थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में नाबालिग के साथ दुष्कर्म के आरोपित को नहीं पकड़ने का आरोप लगाकर खफा भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने थाने का घेराव कर प्रदेष सरकार के खिलाफ नारे लगाएं। भीड़ में शामिल कुछ उपद्रवी भी थाने में घुसकर हंगामा करते देखे गए। उपद्रवी पूरी तरह थाना क्षेत्र को शांति भंग करने में जुटे हुए थे। जबकि थानाध्यक्ष आरोपितों को जेल भेजने की जानकारी देते रहे।
ज्ञात हो कि शनिवार की दोपहर पुलिस को पीड़ित बच्ची के माता-पिता द्वारा दुष्कर्म करने की तहरीर मिली थी। पुलिस ने कार्रवाई करती हुई मुकदमा पंजीकृत कर आरोपित की घेराबंदी शुरू कर दी।
थानाध्यक्ष ने बताया सूचना मिली कि आरोपित पिलकिछा चैराहा के नजदीक खड़ा है और भागने की फिराक में है इसके बाद पिलकिछा चैराहे पर आरोपी की घेराबंदी करना शुरू कर दिया थोड़ी देर बाद गांव का आरोपी संतोष यादव को धर धबोचा। गिरफ्तारी के बाद आरोपीत के विरुद्ध विधिक कार्रवाई करते हुए उसका चालान न्यायालय भेज दिया जहां से वह जेल चला गया। इसके बाद रविवार की सुबह खुटहन थाने पर सैकड़ों की संख्या में भीम आर्मी के लोगों ने पहुंचकर आरोपितों से पुलिस की मिली भगत और उन्हें गिरफ्तार करने में आनाकानी करने का आरोप लगाकर हंगामा करना शुरू कर दिया। भीड़ से कुछ उपद्रवी तत्व पुलिस प्रशासन व योगी सरकार के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाने लगें और घंटों हंगामा होता रहा।
भीम आर्मी के लोगों का तांडव देखकर बाजार के लोग अपना दुकान तक बंद कर दिया। थानाध्यक्ष दिव्य प्रकाश सिंह भीम आर्मी के लोगों को समझाते रहे, पुलिस का कहना है कि मामला नाबालिक के साथ दुष्कर्म का था हमने कार्रवाई करते हुए आरोपित संतोष यादव को जेल भेज दिया है, भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं को आशंका है की आरोपी जेल नहीं भेजा गया इसलिए वह हंगामा कर रहे हैं।