Sunday, December 22, 2024
उत्तर प्रदेशराजनीति

समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मुस्लिम समाज से घर घर जाकर शहजिल इस्लाम के लिए वोट मांगे

Top Banner

 

भौजीपुरा (बरेली)

120 विधान सभा भौजीपुरा से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी शहजिल इस्लाम के लिए घर घर जाकर वोट मांगने का सिलसिला बढ़ता ही जा रहा है समाजवादी पार्टी के मुख्तयार अंसारी उर्फ गुड्डू ने आज ओमिक्रोन को दृष्टिगत रखते हुए 120 विधान सभा भौजीपुरा के ग्राम जाफरापुर, जटुआ,मियांपुर विवियापुर,परसुनगला, पखुरनी आदि क्षेत्रों में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी शहजिल इस्लाम के लिए घर घर जाकर वोट मांगे मुख्तयार अंसारी ने हमारे संवाददाता को बताया इस बार समाजवादी पार्टी की पूरे प्रदेश में लहर चल रही है इस बार बरेली जिले की 9 विधान सभा सीटों में से पूरी 9 विधान सभा सीटो पर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी जीत रहे हैं इस बार पूरे प्रदेश में अखिलेश यादव के नेतृत्व में सरकार बनेगी और भारतीय जनता पार्टी का प्रदेश से सफाया हो जायेगा इस मौके पर मुख्त्यार अंसारी के साथ मो आबिद, मो ताहिर,अमीर अहमद,सलमान अंसारी भी मौजूद रहे क्षेत्र में घूमने पर कोरोना गाइड लाइन का पालन किया गया तथा सभी क्षेत्रवासियों से दो गज दूरी और मास्क है जरूरी का आह्वान किया।