Monday, November 25, 2024
उत्तर प्रदेशप्रतापगढ़

उमरवैश्य समाज के 15वें सामूहिक विवाह में 8 जोडे़ हुए एक दूजे के

Top Banner

उमरवैश्य समाज के 15वें सामूहिक विवाह में 8 जोडे़ हुए एक दूजे के

दिव्यांग जोड़ा रहा आकर्षण का केंद्र

उमरवैश्य समाज ने पूरे देश के समाज के लोगों को एक मंच पर लाकर रचा इतिहास – सांसद

15वें सामूहिक विवाह में बेटीयो के पिता के न होने पर समाज के पदाधिकारीयो ने किया कन्यादान

प्रतापगढ़
उमरवैश्य समाज सभा द्वारा आयोजित 15वें सामूहिक विवाह की शोभायात्रा राम जानकी मंदिर चिलबिला से कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद संगम लाल गुप्ता जी ने सभी सभी दुल्हो को पगड़ी पहनाकर शोभायात्रा की शुरुआत की।
बारात में घोड़े, गाजे- बाजे के साथ हजारों की संख्या में महिलाएं व पुरुष नाचते- गाते चल रहे थे। जगह-जगह बारातियों के लिए जलपान की व्यवस्था की गई थी। बारात श्री राम जानकी मंदिर महुली से होकर चिलबिला स्टेशन चौराहा होते हुए हनुमान मंदिर चिलबिला से सामूहिक विवाह स्थल मौर्य रिसाॅर्ट पहुंची। जहां पर संरक्षक रोशनलाल उमरवैश्य, अध्यक्ष गुलाबचंद, महामंत्री शोभनाथ, कोषाध्यक्ष मदन लाल, संयोजक जवाहरलाल बच्चा एवं देश भर से आए समाज के पदाधिकारीयो ने अगवानी की। अगवानी के पश्चात द्वार पूजा एवं तिलक का कार्यक्रम होने के पश्चात सभी जोड़ों ने एक दूसरे को वरमाला पहनाकर एक दूजे के हो गए।
मुख्य अतिथि सांसद संगम लाल गुप्ता ने कहा की उमरवैश्य समाज का यह 15वाँ सामूहिक विवाह में पूरे देश से लोगों को जोड़कर जो एकता का संदेश दिया है वह आगे चलकर मिल का पत्थर साबित होगा। आज देश के कोने-कोने से आए उमरवैश्य समाज ने जो संकल्प लिया है कि ऐसे आयोजन उमरवैश्य समाज हर प्रदेश में कर रहा है। इसी सबसे प्रेरणा लेकर ही माननीय मुख्यमंत्री जी ने सामूहिक विवाह कराने की योजना बनाई जो बहुत ही लाभकारी हो रही है।
विशिष्ट अतिथि के रूप में आए दिल्ली, मुंबई, नागपुर, छत्तीसगढ़, चंडीगढ़, गुजरात, जौनपुर, बनारस, भिलाई, लखनऊ, कानपुर, अयोध्या, रामपुर, भदोही, बादशाहपुर, सुरियावा, जगदानापुर से आए समाज के पदाधिकारीयो ने पूरे देश में समाज को एकजुटता पर बल दिया। प्रतापगढ़ के समाज की प्रेरणा से पूरे देश में सामूहिक विवाह करने की योजना की भूरी-भूरी प्रशंसा की।
देशभर से आए हुए अतिथियों का स्वागत संरक्षक रोशनलाल, अध्यक्ष गुलाबचंद ने किया। आए हुए सभी अतिथियों का माल्यार्पण अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। संरक्षक रोशनलाल उमरवैश्य ने शोभायात्रा और सामूहिक विवाह को संपन्न कराने में पुलिस विभाग का समाज सभा सदैव ऋणी रहेगा। इतनी बड़ी भीड़ को पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में सभी पुलिस अधिकारीगण एवं स्टाफ तन मन से लगकर इस महायज्ञ को सफल बनाने के लिए तत्पर हैं। कार्यक्रम में विनय कुमार उमरवैश्य भदोही, मक्खन लाल सूरत, लोकेश कुमार बिहार, रंजीत मोदी छत्तीसगढ़, कन्हैयालाल अमरावती, रमाशंकर मुंबई, राकेश कुमार दिल्ली, शंकर लाल जबलपुर, कडे़ प्रसाद मुंबई, सोहनलाल मुंबई, जीत लाल सूरत, रामलाल, लक्ष्मी नारायण,शिव प्रसाद कोलकाता, राम जी, पारस नाथ,राकेश कुमार, लालता प्रसाद, जीत लाल, अनिता देवी, गुलाबचंद उमरवैश्य, मदनलाल उमरवैश्य, हनुमान प्रसाद, कैलाश मैनेजर, देवेंद्र गुप्ता एडवोकेट, श्री राम, लक्ष्मी नारायण, विश्वनाथ, आशीष कुमार, अजय कुमार, विजय कुमार, छेदीलाल, संतोष कुमार, देवानंद, रमेश कुमार, अरविंद कुमार, रमेश चंद्र, श्रवण कुमार, शिव शंकर, जवाहरलाल, विष्णु शंकर, शिवकुमार, देवेश कुमार, अमृतलाल, ओमप्रकाश, लालता प्रसाद उमरवैश्य, विजय कुमार, गोपाल गुप्ता, अंशिका, अंजू, सुनीता, पूनम उमरवैश्य, रेखा उमरवैश्य, पूजा, अमृतलाल, रामकुमार आदि उपस्थित रहे।