Saturday, November 23, 2024
उत्तर प्रदेशप्रतापगढ़

धूमधाम से मनाया गया हजरत बारे खाँ बाबा का उर्स

Top Banner

प्रतापगढ़

जनपद के मांधाता कस्बे में मांधाता एचसी के बगल हजरत बारे खाँ बाबा का सालाना उर्स बड़ी धूमधाम से मनाया गया बता दें हजरत बारे खाँ बाबा का सालाना उर्फ इस बार विगत 54 साल से लगातार मनाया जा रहा है इस वर्ष 55 व उर्स मनाया जा रहा है। हजरत बारे खाँ बाबा की मजार आस्था का केंद्र है हजरत बारे खाँ बाबा की इबादत वर्षो से लोग यहां पर कर रहे हैं हिंदू हो या मुसलमान सभी उनकी मजार पर माथा टेकने पहुंचते हैं और यह समाज का कल्याण भी कर रहे हैं। हजरत बारे खाँ बाबा के सालाना उर्स के मौके पर हर वर्ष शाम को कव्वाली का प्रोग्राम रखा जाता है जिसमें जनपद के अलावा अन्य जनपद के भी कलाकार सहभागी करते हैं जवाबी कव्वाली के रूप में यहां होने वाला प्रोग्राम सभी के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहता है। हजरत बारे खाँ बाबा के मजार से लगभग डेढ़ किलोमीटर दूर से बारे खाँ बाबा के लिए चादर रोड सैंडल के साथ सभी लोग वहां से चादर के साथ सभी लोग यहां बाजार तक के लेकर आते हैं।
इस कार्यक्रम का आयोजन पर संरक्षक व पूर्व प्रधान रिजवान अंसारी, अध्यक्ष नाजिम अली (पन्ने ) , उपाध्यक्ष मुख्तार रंगरेज, चांद सैफी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मोहम्मद शाहिद( राजू) कोषाध्यक्ष फैजान अली,महामंत्री अख्तर सैफी, मुरताजा रंगरेज मंत्री, सोहराब रंगरेज महासचिव, अकरम अंसारी सचिव, मोहम्मद फिरोज संगठन मंत्री, मोहम्मद शकील सूचना मंत्री, मोहम्मद गौस प्रचार मंत्री के साथ साथ तमाम कार्यकर्ता का सराहनीय योगदान रहा!