Saturday, March 15, 2025
उत्तर प्रदेशप्रतापगढ़

The birth anniversary was celebrated with great pomp by singing Sohar songs, on Tuesday night at Shri Lakshmi Narayan temple located in Chilbila Bazaar, devotees celebrated the birth anniversary of Lord Shri Krishna with great pomp by singing Sohar songs

Top Banner

सोहर गीत गाकर धूमधाम से मनाया गया जन्मोत्सव

प्रतापगढ़
प्रतापगढ़ चिलबिला बाजार में स्थित श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर पर मंगलवार की रात में भक्तजनों ने सोहर गीत गाकर भगवान श्री कृष्णा का जन्मोत्सव बड़ी धूम धाम से मनाया
गुरुमहाराज श्री मधुसूदनाचार्य जी ने भक्तो के साथ पूरे बिधि बिधान से पूजा अर्चना कर भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया एवं प्रसाद का वितरण भी किया गया इस मौके पर सदर विधायक श्री राजेंद्र मौर्य ,वरिष्ठ व्यापारी श्री जय नारायण अग्रवाल, समाजसेवक रवीन्द्र जायसवाल,कन्हैया लाल, संत जी, बद्री नारायण,अक्षांश जायसवाल, श्यामसुंदर टाऊ, गोवर्धन जी, राजेश अग्रवाल, धीरेंद्र ,गुड्डू आदि लोग उपस्थित रहे।

15:39