Monday, December 23, 2024
चर्चित समाचार

Amit Srivastava became the district president of All India Kayastha Mahasabha

Top Banner

नई दिल्ली

राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय कायस्थ महासभा डॉ अनूप श्रीवास्तव सह पूर्व आई. आर. एस. प्रधान आयुक्त भारत सरकार द्वारा जारी मनोनयन पत्र के अनुसार वाराणसी के उभरते कायस्थ उद्यमी अमित कुमार श्रीवास्तव जो ध्यानम् इंडिया टूर के मालिक हैं को उनके कायस्थ समाज प्रेम और कायस्थों के उत्थान के प्रति कार्यशील होने के कारण प्रधान संरक्षक ए. सी. भटनागर और पूर्वी उत्तरप्रदेश अध्यक्ष अखिल भारतीय कायस्थ महासभा शेखर कुमार जी के सहमति से वाराणसी जिले का जिलाध्यक्ष इस आशय के साथ मनोनीत किया गया है कि वे जिले के कायस्थों को एकीकृत कर उनकी समस्याओं को निपटारा कर कायस्थों के संवर्धन में मील के पत्थर साबित होंगे उनके मनोनयन पर पूर्वी उत्तरप्रदेश अध्यक्ष शेखर कुमार राष्ट्रीय महासचिव आनंद प्रकाश श्रीवास्तव सहित कार्यकारिणी के सभी संरक्षकों, सदस्यों और पदाधिकारियों ने हर्ष व्यक्त की और साथ में राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अनूप श्रीवास्तव, राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष ब्रिगेडियर अनिल श्रीवास्तव और डॉ अनिल कुमार सिन्हा ने उन्हें हार्दिक बधाई अनंत शुभकामनाओं के साथ दी है और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है । आगे राष्ट्रीय प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी अजीत सिन्हा ने भी उन्हें अपने हृदयतल से बधाई दी है और युवान शक्ति के मनोनयन पर हर्ष व्यक्त की है।