Bizzop Business Expo & Awards 2025 will be held at Eros Hotel, Nehru Place, New Delhi
बिज़्ज़ॉप बिज़नेस एक्सपो और अवार्ड्स 2025 का आयोजन
नई दिल्ली, के नेहरू प्लेस,मे स्तिथि इरोस होटल,मे दिल्ली 29 मार्च, 2025 को हुआ इस अवॉर्ड शो मे बॉलीवुड की नीलम कोठारी – बिजनेसवुमन और अभिनेत्री तुषार कपूर – बॉलीवुड अभिनेता और निर्माता द्वारा प्रस्तुत सभी को अवॉर्ड देकर सम्मानित किया
बिज़्ज़ॉप (Bizzopp) एक बेहतरीन बिजनेस नेटवर्किंग एक्सपो और अवार्ड्स आयोजित.उद्यमियों, निवेशकों और व्यावसायिक पेशेवरों के लिए नेटवर्क बनाने, सीखने और आगे बढ़ने का एक शानदार मंच है.भारत में सबसे बड़े व्यावसायिक नेटवर्किंग आयोजनों में शानदार तरीका से आर्गेनाइज किया जो व्यवसाय विस्तार, उद्योग जगत के नेताओं से जुड़ने और नए अवसरों की खोज के लिए एक मंच है यह आयोजन उद्यमियों, निवेशकों और व्यावसायिक पेशेवरों.नेटवर्क बनाने, सीखने और आगे बढ़ने के लिए एक बढ़िया मंच है.इसके प्रायोजक : जस्टपिंग, एचएनडी वेंचर्स की एक इकाई बिज़पॉप बिजनेस एक्सपो और अवार्ड्स 2025 उद्यमियों, निवेशकों और व्यावसायिक पेशेवरों के लिए नेटवर्क बनाने, सीखने और आगे बढ़ने का सबसे बढ़िया मंच है यह आयोजन भारत में सबसे बड़े व्यावसायिक नेटवर्किंग आयोजनों में से एक है इस प्रतिष्ठित कार्यक्रम में प्रसिद्ध व्यापारिक नेता, निवेशक और फ्रैंचाइज़ी विशेषज्ञ ने अपनी भागेदारी की जो व्यवसाय विस्तार और सफलता पर बहुमूल्य अंतर्दृष्टि साझा की यहां शहर की कई जानी मानी हस्तिया मौजूद थी सभी लोगो ने इस इवेंट का खूब लुप्त उठाया ओर जश्न मनाते हुए इवेंट खूब शहराना की।