Congress workers were delighted at the victory of India Alliance in the assembly by-elections in seven states, workers celebrated in Congressgarh Rampur Khas of Pratapgarh, expressed happiness by distributing sweets
प्रतापगढ़
सात राज्यों में विधानसभा उप चुनाव में इण्डिया गठबंधन की जीत पर मगन हुए कांग्रेसी प्रतापगढ़ के कांग्रेसीगढ़ रामपुर खास में कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न, मुंह मीठा कराकर जतायी खुशी विधायक एवं कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना के कैम्प कार्यालय पर जुटे कांग्रेसी। कैम्प कार्यालय से इंदिरा चौक तक पार्टी के झण्डे व बैनर के साथ कार्यकर्ताओं ने प्रमोद तिवारी व आराधना मिश्रा मोना के साथ राहुल गांधी व सोनिया व प्रियंका तथा खड़गे के समर्थन में जमकर की नारेबाजी। इंदिरा गांधी की प्रतिमा पर राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी के प्रतिनिधि भगवती प्रसाद तिवारी, चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष केडी मिश्र ने किया माल्यार्पण कार्यक्रम का संयोजन मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल द्वारा हुआ। राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने कार्यकर्ताओं को जीत पर दिया वर्चुअल संदेश , बोले प्रमोद तिवारी-विधानसभा उपचुनाव के नतीजे भाजपा के सफाये का जनादेश ,बोले प्रमोद तिवारी-अयोध्या के बाद बद्रीनाथ धाम में भाजपा की हार इण्डिया गठबंधन के लिए जीत की बड़ी लहर बोले प्रमोद तिवारी-भाजपा भगवान श्रीराम की व्यापारी और हम हैं भगवान के पुजारी कार्यक्रम में सुधाकर पाण्डेय, छोटे लाल सरोज, एबादुर्रहमान, पप्पू तिवारी, दारा सिंह, पन्ने लाल पाल, जियावल समेत सैकडो कार्यकर्ता रहे मौजूद।