यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाता DCPC
हम नहीं सुधरेंगे तर्ज पर नजर आए
DCPC की टीम
प्रतापगढ़
ख़बर यू पी के जनपद प्रतापगढ़ से जहा एक तरफ तो यातायात पुलिस यातायात के नियमों के बारे में बताकर जनता को जागरूक कर रही है। वहीं, दूसरी ओर DCPC की टीम स्वयं ही यातायात नियमों का धज्जियां उड़ा रहा है। ऐसा ही नजारा शहर के मुख्य चौराहों पर देखने को मिला, जहां DCPC के सदस्य जो यातायात नियमो की जानकारी देते है वही लोग बेखौफ बाइकों पर बिना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट बिना हेमलेट के घूमते नजर आए । स्कूल, कॉलेजों में कार्यक्रम आयोजित कर विद्यार्थियों को यातायात नियमों के बारे में जानकारी दी जा रही है। कार्यक्रम में यातायात प्रभारी ब्रह्मा शंकर दुबे बताया कि बाइक चलाते समय हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें कार चलाते समय सीट बेल्ट लगाएं। वाहन चलाते समय फोन पर बात न करें मगर ये सब नियम सब के लिए हैं, मगर DCPC टीम के सदस्य खुद ही यातायात नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं सबसे बड़ा सवाल ये है कि ये कब सुधरेगें, शहर के भीषण जाम को ट्रैफिक पुलिस द्वारा सुचारू रूप से दुरुस्त किया गया जिससे आवागमन बाधित न हो वही दूसरी और DCPC के सदस्य फ़ोटो खींचने में व्यस्त रहे।