Harassment of journalists will not be tolerated – Journalist Council of India
पत्रकारों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा- जर्नलिस्ट काउंसिल ऑफ इंडिया
प्रतापगढ़ । जर्नलिस्ट कॉउन्सिल ऑफ इंडिया प्रतापगढ़ की एक महत्वपूर्ण बैठक रशीद अहमद के आवास पर आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ उपाध्यक्ष विर्जेन्दर सिंह बबलू ने की, जबकि महासचिव महफूज हसन ने संचालन किया। बैठक को संबोधित करते हुए, जिला अध्यक्ष अशुतोष खरे ने कहा कि अब संगठन का विस्तार तहसील स्तर पर किया जाएगा, जिससे पत्रकार साथियों को मजबूती प्रदान की जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि संगठन के मिशन को जनपद के सभी पत्रकार बंधुओं तक पहुंचाने का कार्य हम सभी को करने की आवश्यकता है। महासचिव महफूज हसन ने कहा कि जनपद में पत्रकार बंधुओं का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि एक महीने के अंदर लालगंज, रानीगंज, पट्टी और सदर में तहसील संगठन का गठन किया जाएगा। बैठक में सचिव सद्दाम अतीक ने संगठन की पिछले कार्यक्रमों पर रोशनी डाली, उदयराज ने सभी साथियों का आभार प्रकट किया जबकि अन्य प्रमुख सदस्यों में अशुतोष खरे, महफूज हसन, विर्जेन्दर सिंह बबलू, सद्दाम अतीक, कोषाध्यक्ष उदयराज यादव, पकंज केसरवानी, रशीद अहमद, वेद प्रकाश श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।
REPORT – UDAYRAJ YADAV