Sunday, December 22, 2024
उत्तर प्रदेशप्रतापगढ़

लाउड स्पीकर्स की आवाज़ कम कराने के लिए सुबह – सुबह ही पुलिस प्रशासन हुआ सक्रिय

Top Banner

प्रतापगढ़

मंदिरों मस्जिदों पर लगे लाउड स्पीकर्स की आवाज़ कम कराने के लिए सुबह – सुबह ही पुलिस प्रशासन दौड़ पड़ा पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल के नेतृत्व में पूरे जनपद के थानों की पुलिस ने मंदिरों मस्जिदों पर पहुंचकर चेकिंग की और मौजूद सभी धर्म गुरुओं से बात की और उन्हें पुलिस ने सख्त निर्देश दिए कि लाउड स्पीकर्स या तो उतार लिए जाएं या तो उनकी आवाज़ को कम रक्खा जाए जिससे किसी को तेज आवाज से कोई परेशानी न हो मंदिर व मस्जिद परिसर से आवाज बाहर न जाये, यह सुनिश्चित करें सुबह -सुबह मंदिरों मस्जिदों पर भारी पुलिस बल देख लोग तरह तरह के कयास लगाते रहे थे बाद में ज़ब जानकारी हुई तो राहत की सांस ली बता दें कि सरकार ने पूर्व में इस संबंध में निर्देश दिए थे, अब इसका सख़्ती से पालन कराने के लिए पुलिस मैदान में उतरी है, जिले में सैकड़ो मंदिरों मस्जिदों से आज लाउडस्पीकर उतारा गया है।