Students were made aware about safety
सुरक्षा को लेकर छात्र-छात्राओं को किया जागरूक
प्रतापगढ़
पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार के निर्देश में उप निरीक्षक प्रतिभा सिंह थाना कोतवाली नगर द्वारा छात्र छात्राओं को सुरक्षा के मद्देनजर रखते हुए कोचिंग व स्कूल में जाकर बच्चो से संवाद किया गया, सुरक्षा बिंदुओं पर जागरूक किया व बताया गया कि अपरिहार्य स्थिति आने पर तुरंत हेल्पलाइन नंबर 112 डायल करे। स्कूल व कोचिंग में शिकायत पेटिका रखवाने के विषय में कहा गया एन्टी रोमियो टीम ने छात्राओं को उनके अंदर के डर को मिटाने और समाज में अपनी पहचान बनाने, संविधान में महिलाओं को दिए गए कानूनी अधिकारों के बारे में जागरूक करते हुए एक आम लड़की को पुलिस के द्वारा क्या-क्या सुविधाएं दी जाती है उसके बारे में छात्राओं को अवगत कराया और डायल 112, 1090,1076,1930 व 108 के बारे में बताया। उप निरीक्षक प्रतिभा सिंह ने छात्राओं को साइबर क्राइम से भी जागरूक करते हुये कहा कि मोबाइल फोन में बहुत से ऐसे एप्स हैं जो आपके कैमरे को चालू करने में सक्षम है और आपकी जानकारी के बिना आपकी गतिविधियों को कपटता से रिकॉर्ड कर सकते हैं। एहतियात के तौर पर कैमरा अनुमति को बंद करें और उपयोग न होने पर कैमरे के लेंस को ढक कर रखें। आप लोग अपने अंतरंग संदेश, चित्र, जानकारी या कोई भी ऐसी चीज सांझा न करें, जिससे आपको शर्मिंदा होना पड़े।कभी भी अकेले ऑनलाइन हुई जान पहचान वाले लोगों से ना मिलें। सोशल साइट पर जरूरत से ज्यादा जानकारी सांझा ना करें और साथ ही अपने डिवाइस पर सभी ऑपरेटिंग सिस्टम को अपडेट रखें। एन्टी रोमियो टीम ने कहा कि ई-मेल आदि के पासवर्ड को सांझा ना करें। किसी छात्र -छात्रा के साथ किसी भी प्रकार का अपराध होने पर पुलिस और परिजनों को सूचित करें।