Monday, December 23, 2024
उत्तर प्रदेशप्रतापगढ़

विवाह समारोह मे नेता, समाजसेवी, पत्रकार और अधिकारियो का लगा जमघट

Top Banner

प्रतापगढ़

बरिस्ता के पूर्व प्रधान राजेश सिंह की पुत्री के विवाह समारोह मे बिटिया को आर्शीवाद देने के लिए विधायक जीतलाल पटेल, सासंद प्रतिनिधि दिनेश गुप्ता, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक अहमद, मानधाता नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि बादल पटेल, भाजपा नेता कुंदन सिंह, एम एल सी प्रतिनिधि अनिल कुमार सिंह लाल साहब, भाजपा मंडल अध्यक्ष नवीन पटेल, उपाध्यक्ष अनिल सिंह, पूर्व जिला पंचायत सदस्य नागेन्द्र प्रताप सिंह (मुन्ना पत्रकार ), सहित भारी संख्या मे अधिकारी वर्ग और जनप्रतिनिधि, पूर्व प्रधान को बधाई देने और बिटिया को आर्शीवाद देने मानधाता स्थित चन्दा कृष्णा मैरिज हाल पहुंचे, बतादे की राजेश सिंह को राजनीति विरासत मे मिली है ग्राम सभा बरिस्ता के लम्बे समय तक प्रधान इनके पिता इन्द्र बली सिह रहे है , लगभग दो दशक तक ग्राम सभा बरिस्ता के प्रधान राजेश सिंह रहे है, राजेश सिंह का परिवार उच्च शिक्षित परिवार है इनकी माता सेवानिवृत्त शिक्षक है ,पत्नी बाल पुष्टाहार विभाग मे कार्यरत है , इनके इकलौते पुत्र रेल्वे मे ट्रैक इंजिनियर पद पर है, बहु दूरसंचार विभाग मे कार्यरत है, ग्राम सभा के साथ-साथ क्षेत्र के सम्मानित परिवार से ताल्लुक रखने वाले राजेश सिंह क्षेत्र की राजनीति के जाने माने व्यक्तित्व है, क्षेत्र की राजनीति मे मजबूत पकड़ रखने वाले राजेश सिंह की बिटिया के विवाह समारोह मे भारी संख्या मे क्षेत्र के सम्मानित लोगो ने शिरकत कर बिटिया को आशीर्वाद दिया !