Monday, December 23, 2024
अपराध

अकाली दल के पूर्व विधायक के घर के बाहर फायरिंग करने वाले पकड़े गए गोल्डी बराड़ गैंग के दो बदमाश

Top Banner

पंजाब के एक बड़े शराब कारोबारी के दिल्ली स्थित घर पर फायरिंग करने के आरोपियों को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है। पंजाब के एक बड़े शराब कारोबारी के दिल्ली स्थित घर पर फायरिंग करने के आरोपियों को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है। दोनों शूटर्स गोल्डी-लारेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े हुए हैं। दोनों ने पूर्व विधायक के पंजाबी बाग स्थित घर के बाहर फायरिंग की थी। इसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था। दीप शराब कारोबारी है। वो अकाली दल के पूर्व MLA भी रह चुके हैं।  इसके पीछे क्या वजह थी, जांच जारी है। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच इसको लेकर जांच कर रही है। ये वाक्या दिल्ली के पंजाबी बाग इलाके में गत रविवार शाम को हुआ था।  पंजाबी बाग पुलिस को फायरिंग की सूचना मिली। सूचना मिलने के बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। निरीक्षण करने पर मौके पर कुछ खाली कारतूस मिले। शुरुआती पूछताछ में यह बात सामने आई है कि ये लोग पैदल आए और घर के सामने हवाई फायरिंग कर चले गए। कोई भी घायल नहीं हुआ था। पंजाबी बाग में दीप मल्होत्रा रहते हैं। वह एमएलए रह चुके हैं। इससे पहले भी पंजाब के फरीदकोट में दीप के शराब के ठेकों पर आग लगा दी गई थी। दोनों घटनाओं के पीछे  गैंगस्टर एंगल सामने आ रहा है। हालांकि जांच जारी है।