अंजुमन रजा हुसैन चैरिटेबल ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने की बैठक
प्रतापगढ़
मोहर्रम कमेटी अंजुमन रजा हुसैन चैरिटेबल ट्रस्ट के पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं ने कमेटी अध्यक्ष आबिद रजा के आवास पर मोहर्रम के जुलूस एवं चांदी के बड़े अलम को लेकर रूपरेखा तैयार की गई कमेटी अध्यक्ष आबिद रजा ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी पैग़ंबरे इस्लाम के नवासे हजरत इमाम हुसैन कर्बला के 72 शहीदों की शहादत का जुलूस बड़ी अकीदत मोहब्बत व हेतराम के साथ पुरानी शानो शौकत के साथ निकाला जाएगा मोहर्रम की छठवीं का जुलूस चांदी के बड़े आलम के साथ तथा हजरत इमाम हुसैन की दरगाह से लाई गई विशेष चादर भी आलम में लगाई जाएगी जो 5 को बाद नमाज जुमा दोपहर 2 बजे अजीत नगर से चौक तहसील कपूर चौराहा से सीधा चिलबिला नवाबगंज तक अपनी पुरानी रास्तों के साथ निकाला जाएगा इसी क्रम में मोहर्रम की सातवीं का जुलूस 6 को रात 8 बजे निकाला जाएगा तथा मोहर्रम की 9 वी का जुलूस 8 को रात्रि 9 बजे सभी अंजुमन ताजिया अलम अखाड़ों के साथ निकाला जाएगा एवं मोहर्रम की दसवीं का जुलूस दिनांक 9 को दिन मंगलवार 1 बजे से चांदी का बड़ा अलम ताजिया अखाड़ा डंका झांकियां लंगर के साथ निकाला जाएगा जुलूस जिला प्रशासन से जुलूस के दिन पूरे नगर में साफ-सफाई एवं बिजली व्यवस्था रूट डायवर्जन की मांग की गई
इस बैठक में बाबा रसीद अहमद बाबा मुनव्वर हुसैन हशमती बाबा सफीक अजमेरी गुलाम रजा इजहार हुसैन मोहम्मद यूसुफ गुलाम कौशर सफीक अंसारी मोहम्मद इमरान मोहम्मद शानू इरशाद सिद्दीकी इरशाद पठान मोहम्मद सरवर हाजी मिनहाज मोहम्मद सैफ अब्दुल जब्बार मोहम्मद मकसूद तय्यब सकलेन रजा कौनैन रज़ा मोहम्मद बिलाल रजा मुख्तार राइन मोहम्मद रिजवान अफजल सिद्दीकी मोहम्मद अकरम मोहम्मद अकबर मोहम्मद कमाल उबैद रजा हशमती इत्यादि लोग मौजूद रहे इस बैठक का संचालन अंजुमन रज़ा ए हुसैन के जनरल सेक्रेटरी ग़ुलाम रज़ा हशमती ने किया।