Wednesday, April 16, 2025
चर्चित समाचार

जौनपुर में इन जगहों पर बिजली रहेगी बाधित

Top Banner

*जौनपुर नगर के इन इलाकों में बाधित रहेगी विद्युत आपूर्ति: संतोष मिश्र*

*जौनपुर:* 132/33/11 के0वी0 हुसेनाबाद से पोषित 33 के0वी0 लाइन जो 33/11 के0वी0 अहियापुर को ऊर्जीकृत करती है, के अनुरक्षण/मरम्मत का कार्य ग्रीष्म ऋतु में सुचारू विद्युत आपूर्ति हेतु आई0पी0डी0एस0 योजना के अन्तर्गत कराया जाना है।
इसी के चलते 11, 13, 15 एवं 16 जून को समय प्रातः 11 बजे से सायं 4 बजे तक नगर उत्तरी क्षेत्र के अहियापुर, भण्डारी, पुरानी बाजार, कोतवाली, उर्दू, बलुआघाट, सद्भावना, मुल्ला टोला, सब्जी मण्डी आदि मोहल्लों में सामान्य विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
इस आशय की जानकारी देते हुये संतोष मिश्र अधिशासी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड तृतीय ने उक्त क्षेत्र के समस्त विद्युत उपभोक्ताओं से कटौती अवधि में अपेक्षित सहयोग प्रदान करने हेतु अनुरोध किया है।

13:58