A clean and beautiful society is the first step towards India…. Laxmikant Tripathi (Guruji) Planting trees is the moral responsibility of every person, every person should fulfill his responsibility Laxmikant Tripathi (Guruji) – BBC India News 24
05/12/25
Breaking News

A clean and beautiful society is the first step towards India…. Laxmikant Tripathi (Guruji) Planting trees is the moral responsibility of every person, every person should fulfill his responsibility Laxmikant Tripathi (Guruji)

स्वच्छ सुंदर समाज ही भारत देश की पहली सीढ़ी है…. लक्ष्मीकांत त्रिपाठी (गुरुजी)

पेड़ लगाना प्रत्येक व्यक्ति की नैतिक जिम्मेदारी जिम्मेदारी का निर्वाह करें व्यक्ति लक्ष्मीकांत त्रिपाठी (गुरुजी)

प्रतापगढ़

 ओम सद्गुरु दत्तात्रेय सेवा संस्थान पूरे बसाहू रानीगंज प्रतापगढ़ के कार्यालय पर गुरु पूर्णिमा महोत्सव उत्सव कार्यक्रम किया गया उपरोक्त कार्यक्रम में सद्गुरु दत्तात्रेय सेवा संस्थान के अध्यक्ष आदरणीय लक्ष्मीकांत तिवारी जी की देख रेख में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर शोभायात्रा पूरे बसहू कार्यालय से चलकर मीरपुर देवगढ़ कमासिन नरी इत्यादि कई गांव से होते हुए पुनः कार्यालय वापस हुई और शाम को 4:00 बजे से वृक्षारोपण एवं पर्यावरण गोष्ठी का आयोजन किया गया आए हुए भक्तों को पौधारोपण हेतु पौध वितरण किया गया जिसमें लगभग 1100 पौध फलदार वृक्ष का वितरण किया गया उसकेपश्चात शाम को संध्या भजन का आयोजन किया गया शुक्रवार प्रातः हवन पूजन एवं भंडारे का आयोजन किया गया ओम सतगुरु दत्त की सेवा संस्थान के अध्यक्ष लक्ष्मीकांत गुरु जी ने बताया कि समाज के प्रत्येक व्यक्ति की नैतिक जिम्मेदारी है कि वे लोग मिलकर पेड़ लगाए पेड़ ही एक ऐसा माध्यम है जिससे वातावरण को शुद्ध और सुंदर बनाया जा सके कार्यक्रम में वन विभाग रानीगंज रेंज से अनवर अली में वन रक्षक महफूज अली और संस्था सचिव डॉक्टर आजाद उपाध्यक्ष राम इकबाल पांडे जन सेवक राम सुंदर प्रजापति संतोष तिवारी संतोष मिश्रा लल्लन तिवारी दयाशंकर तिवारी केशव प्रसाद तिवारी भोलानाथ तिवारी आई एम संस्था के सभी पदाधिकारी एवं गुरु जी के भक्त महिला पुरुष सभी उपस्थित रहे….

Check Also

Traffic police launched a road safety awareness campaign during the traffic month.

ट्रैफिक पुलिस ने यातायात माह में चलाया सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान प्रतापगढ़ पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *