The beauty pageant of the country met in the capital city and the grand finale of Miss, Mrs & Mr India Glamlight 2025 took place from 29th-31st May at Maple Gold, New Delhi in proud collaboration with Designer Fashion Week Season 3. – BBC India News 24
05/12/25
Breaking News

The beauty pageant of the country met in the capital city and the grand finale of Miss, Mrs & Mr India Glamlight 2025 took place from 29th-31st May at Maple Gold, New Delhi in proud collaboration with Designer Fashion Week Season 3.

 

नई दिल्ली

कार्यशाला का आयोजन अंतर्राष्ट्रीय मासिक धर्म स्वच्छता दिवस की पूर्व संध्या पर 28 मई 2025 को परमार्थ चिंतन फाउंडेशन दिल्ली के परिसर में किया गया जिसमें जागरूकता की कमी और समाज से असहयोग के कारण महिलाओं की मासिक धर्म से जुड़ी समस्याओं और आघात पर चर्चा की गई। जिसके कारण पीड़ित महिलाओं को समय रहते मदद की जरूरत होती है। इस कार्यक्रम में उपस्थित थे किरण पांडे (समाजसेवी) ज्योति सिंह (महिला मंडल अध्यक्ष) डॉ अरुण यादव (स्त्री रोग विशेषज्ञ) कामिनी मिश्रा (समाजसेवी) चारू (परमार्थ चिंतन फाउंडेशन सचिव) सुमन बेदवाल (परमार्थ चिंतन फाउंडेशन कोषाध्यक्ष) परमार्थ चिंतन फाउंडेशन की टीम यह फाउंडेशन 2011 से महिला स्वास्थ्य और उससे जुड़े मुद्दों पर काम कर रही है और इसकी टीम उत्तराखंड, बिहार, दिल्ली एनसीआर जैसे कई राज्यों में फैली हुई है, ताकि आने वाली पीढ़ी स्वस्थ जीवन जी सके और दूरगामी चुनौतियों का सामना कर सके
सरकारी सहायता अत्यंत आवश्यक है “सबका साथ सबका विकास” “सबका विकास सबका प्रयास” महिलाओं को स्वास्थ्य के क्षेत्र में आगे लाने तथा ऐसे आघात के पीछे के उपचार का पता लगाने में सहायक है। महिला सशक्तिकरण को बढ़ाने तथा जरूरतमंदों को समान रूप से सहायता करने के लिए सरकार सहयोग ले सकती है तथा उसे सहयोग दे सकती है।
नारी शक्ति मिशन को सहयोग देकर हम प्रगति के पथ पर आगे बढ़ रहे हैं और विश्व में हर कोई स्वस्थ और समृद्ध बन रहा है।

Check Also

Traffic police launched a road safety awareness campaign during the traffic month.

ट्रैफिक पुलिस ने यातायात माह में चलाया सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान प्रतापगढ़ पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *