“देख लो, मैं पुलिस में हूँ। ज्यादा बोलोगे तो सबको जेल भेज दूंगा, यहाँ तक कि तुम सबको भी कुचल दूंगा। – BBC India News 24
07/01/26
Breaking News

“देख लो, मैं पुलिस में हूँ। ज्यादा बोलोगे तो सबको जेल भेज दूंगा, यहाँ तक कि तुम सबको भी कुचल दूंगा।

जौनपुर। जिले के थाना सुरेरी क्षेत्र के ग्रामसभा भानपुर में बुधवार की रात एक सनसनीखेज मामला सामने आया। नशे में धुत्त एक कार चालक ने सड़क पर जा रही भेड़ को रौंदकर उसकी मौके पर ही जान ले ली। घटना के बाद ग्रामीणों ने जब गाड़ी को रोककर पूछताछ करनी चाही, तो आरोपी चालक और उसके साथी खुद को पुलिसकर्मी बताने लगे और ग्रामीणों को धमकाने लगे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, चालक ने मोबाइल में पुलिस की वर्दी पहने हुए अपनी तस्वीर दिखाकर ग्रामीणों से कहा—

“देख लो, मैं पुलिस में हूँ। ज्यादा बोलोगे तो सबको जेल भेज दूंगा, यहाँ तक कि तुम सबको भी कुचल दूंगा।

आरोपी की इस हरकत से ग्रामीणों को शक हो गया और उन्होंने मौके पर ही कार चालक को पकड़ लिया। इस बीच आरोपी के साथ बैठे दो अन्य युवक मौके से फरार हो गए। ग्रामीणों की सूचना पर सुरेरी पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में लेकर कार को कब्जे में ले लिया। गिरफ्तार युवक की पहचान इंद्रजीत गौतम उर्फ़ गौरव, निवासी ग्राम कोचारी के रूप में हुई है। पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी शराब के नशे में था और फर्जी पुलिस बनकर लोगों को डराने-धमकाने का काम करता था। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि इंद्रजीत गौतम अक्सर अपनी पुलिस वर्दी पहने हुए फोटो दिखाकर लोगों को भयभीत करता और दबाव बनाने की कोशिश करता था। कई बार उसकी हरकतों से लोग परेशान भी हुए, लेकिन इस बार हद तब हो गई जब उसने नशे में धुत्त होकर मासूम भेड़ की जान ले ली और फिर ग्रामीणों पर रौब झाड़ने लगा। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। वहीं, फरार दोनों युवकों की तलाश तेज कर दी गई है। जांचउपरांत आरोपी पर फर्जीवाड़ा, नशे में गाड़ी चलाने और धमकाने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Check Also

जफराबाद में रिश्तों को शर्मसार करने वाला डबल मर्डर, आरोपी गिरफ्तार

  जौनपुर। थाना जफराबाद क्षेत्र के अहमदपुर गांव में सामने आया दिल दहला देने वाला …