पुत्र की लम्बी आयु व सुख-समृद्धि के लिए माताओं ने किया जीवित्पुत्रिका व्रत का भव्य पूजन – BBC India News 24
05/12/25
Breaking News

पुत्र की लम्बी आयु व सुख-समृद्धि के लिए माताओं ने किया जीवित्पुत्रिका व्रत का भव्य पूजन

जौनपुर। जनपद जौनपुर के रामपुर विकास खंड अंतर्गत ग्राम सभा कोचारी में रविवार को बहुप्रचलित एवं ऐतिहासिक धार्मिक परंपरा के तहत माताओं ने अपने पुत्रों की लंबी आयु, स्वास्थ्य, सुख-समृद्धि और सुरक्षित जीवन की कामना के लिए निर्जला जीवित्पुत्रिका (जिउतिया) व्रत का भव्य पूजन एवं आयोजन किया गया। यह व्रत विशेष रूप से संतान सुख व संतान की रक्षा के लिए रखा जाता है, जिसमें माताएं पूरे दिन निर्जला व्रत रखते हुए भगवान जीमूतवाहन सहित अन्य देवी-देवताओं की विधिपूर्वक आराधना करती हैं। समारोह का आयोजन ग्राम कोचारी स्थित ब्रम्ह बाबा के प्राचीन मंदिर पर किया गया, जहाँ सैकड़ों श्रद्धालु महिलाएं अपने नवविवाहित जोड़े, नवजात शिशु, परिवारजनों के साथ विधि-विधानपूर्वक पहुंची। गाजे-बाजे की धूमधाम के बीच व्रती महिलाओं ने पूजन स्थल पर विधिपूर्वक पूजन किया। महिलाओं ने अपने हाथों में कलश, पूजा सामग्री, फूल, सुपारी, चावल और जल रखकर अपने पुत्रों की दीर्घायु और सुख-समृद्धि की प्रार्थना की। व्रत की महत्ता बताते हुए समाज के वरिष्ठ पुरुषों ने बताया कि जीवित्पुत्रिका व्रत माताओं के संतान के प्रति अटूट प्रेम और निस्वार्थ समर्पण का प्रतीक है। इस व्रत के माध्यम से माता अपने पुत्रों पर संकटों की प्रहार से रक्षा की कामना करती हैं तथा उनके उज्ज्वल भविष्य और स्वास्थ्य के लिए ईश्वर से आशीर्वाद प्राप्त करती हैं। व्रती महिलाएं पूरे दिन निर्जला रहकर श्रद्धा भाव से इस पवित्र कर्म को अंजाम देती हैं। शाम को विशेष पूजा समारोह के पश्चात व्रती माताएं सामूहिक रूप से आरती करती हैं और भगवान जीमूतवाहन की कथा का श्रवण करती हैं, जिससे वातावरण पूर्णतः धार्मिक ऊर्जा से परिपूर्ण हो जाता है।

संवाददाता- मनोज कुमार मौर्य

Check Also

छोटे बच्चों का जन्मदिन मनाना केवल एक रस्म नहीं, बल्कि जीवन, उम्मीद और प्रेम का उत्सव है?

छोटे बच्चों का जन्मदिन क्यों मनाया जाता है: खुशियों, संस्कारों और जीवन के जश्न की …