विलक्षण प्रतिभा के धनी लोगों को जेसीआई ने किया प्रतिभा श्री सम्मान से सम्मानित
प्रतापगढ़ – विलक्षण प्रतिभा के धनी लोगों को जर्नलिस्ट काउंसिल ऑफ इंडिया ने प्रतिभा श्री सम्मान से सम्मानित किया।यह सम्मान उन लोगो को दिया गया जिन्होने अपनी प्रतिभा से प्रदेश और देश में अपनी अलग पहचान बनाई है।यह सम्मान समारोह लखनऊ के अन्तरराष्ट्रीय बोध शोध संस्थान में आयोजित किया गया।कार्यक्रम का आयोजन लता फाउंडेशन और ब्लू टर्टल प्रोडक्शंस के संयुक्त तत्वावधान मे हुआ जिसमे जर्नलिस्ट काउंसिल ऑफ इंडिया ने अपनी सहभागिता की।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पवन सिंह चौहान एमएलसी सीतापुर,भारतेंदु नाट्य अकादमी के चेयरमैन रति शंकर त्रिपाठी,गणेश चौहान विधायक संतकबीर नगर,जस्टिस विश्वनाथ, जर्नलिस्ट काउंसिल ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ0 अनुराग सक्सेना,डाॅ0 पंकज खटवानी ,पूर्व आईपीएस अधिकारी सूर्य कांत शुक्ल सहित कई प्रमुख हस्तियां मौजूद रही।
कार्यक्रम मे मात्र तीन माह मे 51 पुस्तको का लेखन कर जहां डाॅ अनीता सहगल वसुंधरा ने वह कर दिखाया जो हर किसी को अचंभित कर रहा था इसी के साथ महाराष्ट्र से सीए महेश गौर,पंजाब से सुरेन्द्र अग्रवाल , मनमोहन मित्तल,सिमरन अग्रवाल ,नेपाल काठमांडू से डी आर उपाध्यक्ष व मिलन गरूण,हरियाणा से जोगिंदर वर्मा को प्रतिभा श्री सम्मान से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर जेसीआई के अध्यक्ष डाॅ.अनुराग सक्सेना ने कहा कि प्रतिभा कभी किसी परिचय की मोहताज नहीं होती वह अपनी पहचान खुद बनाती है।ईश्वर ने हर किसी को कोई न कोई प्रतिभा दी है जरूरत है बस उसे पहचानने की और सत्त प्रयास से उसे निखारने की।देश की प्रतिभाओ को सम्मानित करके जेसीआई अपने आपको गौरवान्वित महसूस करती है।

BBC India News 24 wwwbbcindianews24.com