PM Modi and CM Yogi have given many rights to women – Sneh Kumari Shukla – BBC India News 24
03/01/26
Breaking News

PM Modi and CM Yogi have given many rights to women – Sneh Kumari Shukla

पीएम मोदी, सीएम योगी ने महिलाओं के बहुत सारे अधिकार दिए – स्नेह कुमारी शुक्ला

प्रतापगढ़।
उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ द्वारा जिले में एक महत्वपूर्ण प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया। इस प्रेसवार्ता में संगठन की जिलाध्यक्ष स्नेहकुमारी शुक्ला ने संगठन के गठन, उद्देश्यों और भविष्य की कार्ययोजना को विस्तार से सामने रखा। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ का गठन नगर क्षेत्र सहित प्रतापगढ़ जनपद के सभी 18 ब्लॉकों में सफलतापूर्वक कर लिया गया है, जिससे संगठन की जड़ें अब जिले के हर कोने तक पहुँच चुकी हैं।जिलाध्यक्ष स्नेहकुमारी शुक्ला ने अपने संबोधन में कहा कि उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ का मूल उद्देश्य महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और सशक्तिकरण को सुनिश्चित करना है।ज़ उन्होंने कहा कि आज महिलाएं हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं, लेकिन अब भी कई जगहों पर उन्हें असुरक्षा और भेदभाव जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। संगठन ऐसी सभी चुनौतियों के खिलाफ आवाज़ उठाने और महिला शिक्षकों को एक मजबूत मंच देने का कार्य करेगा।उन्होंने केंद्र और प्रदेश सरकार की सराहना करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में महिलाओं को अनेक अधिकार और कल्याणकारी योजनाएं मिली हैं। इन योजनाओं से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने का अवसर प्राप्त हुआ है और समाज में उनका आत्मविश्वास बढ़ा है। संगठन इन योजनाओं को ज़मीनी स्तर तक पहुँचाने और महिलाओं को जागरूक करने का कार्य भी करेगा।जिलाध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि संगठन का विशेष फोकस परिषदीय विद्यालयों में अध्यापन कर रही महिला शिक्षिकाओं के हितों की रक्षा पर रहेगा। उन्होंने कहा कि महिला शिक्षकों को कार्यस्थल पर आने वाली समस्याओं, प्रशासनिक कठिनाइयों और सुरक्षा से जुड़े मुद्दों को संगठन गंभीरता से उठाएगा। इसके साथ ही शिक्षिकाओं की एकता और आपसी सहयोग को मजबूत करने के लिए नियमित बैठकें और कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे प्रेसवार्ता के दौरान संगठन की महामंत्री शर्मिला ने कहा कि उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ केवल एक संस्था नहीं, बल्कि महिला शिक्षकों की आवाज़ है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि संगठन हर स्तर पर महिला शिक्षकों के साथ खड़ा रहेगा। इस अवसर पर प्रतिभा, मालती सिंह, ऋतु खंडेलवाल सहित संगठन की अन्य पदाधिकारी और सदस्य भी मौजूद रहीं।अंत में जिलाध्यक्ष स्नेहकुमारी शुक्ला ने कहा कि उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ आने वाले समय में जिले भर में सक्रिय भूमिका निभाएगा और महिला शिक्षकों के साथ-साथ समाज की हर महिला की सुरक्षा और सम्मान के लिए निरंतर कार्य करता रहेगा।

Check Also

“I will serve society not as a leader, but as a daughter and a sister,” said Sakshi Tiwari.

“मैं नेता नहीं, बेटी और बहन बनकर समाज की सेवा करूंगी” — साक्षी तिवारी प्रतापगढ़ …