माँ कुंती देवी के छात्रों ने निकाली तिरंगा यात्रा
माँ कुंती देवी के छात्रों ने निकाली तिरंगा यात्राप्रतापगढ़। आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर मां कुंती देवी शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान सराय सुल्तानी रानीगंज में स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण किया गया। इस मौके पर महाविद्यालय के प्रबन्धक प्रबंधक
पूर्णाशु ओझा ने देश की आजादी के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले अमर शहीदों को याद करते हुए स्वतन्त्रता के महत्व पर संक्षेप में चर्चा की। उन्होंने कहा कि भारत को आजादी दिलाने में अनेक क्रांतिकारियों के अपना सर्वस्व बलिदान कर दिया। प्राचार्य हाज़रा बेगम ने विद्यार्थियों से आजादी के इस पावन पर्व पर नए संकल्प के साथ आगे बढ़ने का आह्वान किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. क्षमापति मिश्र ने किया। इसके बाद मां कुन्ती देवी शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान सराय सुल्तानी रानीगंज में 10 किमी लंबी तिरंगा यात्रा निकाली गई। जिसमे महाविद्यालय के प्रबंधक पूर्णाशु ओझा ,संरक्षक डॉ संदीप मिश्र, सत्यांशु ओझा,प्राचार्य डॉ हाजरा बेगम एवं महाविद्यालय के सभी सदस्यो ने प्रतिभाग किया।