रामभक्तों की टोली ने उत्साहपूर्वक किया अक्षत वितरण
प्रतापगढ़
श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा गृह संपर्क अभियान के क्रम में पूर्वी सहोदरपुर में ऋचा सिंह के साथ ही स्थानीय श्री रामभक्तों की टोली ने उत्साहपूर्वक पूजित अक्षत वितरण अभियान में सहभागिता करते हुए घर घर अक्षत वितरित करते हुए पूरे वातावरण को श्री राममय कर दिया। इस अवसर पर लोगों में अभूतपूर्व उत्साह रहा जय श्री राम के उद्घोष और श्री राम जय राम जय जय राम के भावपूर्ण कीर्तन के साथ सभी ने अभियान को गति प्रदान की ,इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रतापगढ़ विभाग के विभाग बौद्धिक शिक्षण प्रमुख डॉ सौरभ पांडेय ने सभी से 22 जनवरी को महोत्सव के रूप मे मनाने का आग्रह किया। जिला सह व्यवस्था प्रमुख नीतेश खंडेलवाल ने अभियान हेतु रूपरेखा के सन्दर्भ में विस्तार से चर्चा की इस अवसर पर मनोज सिंह ने व्यापक योजना को मूर्त रूप देने की प्रभावी तैयारी पर बल दिया । इस अवसर पर डॉ सौरभ पाण्डेय ,दिनेश अग्रहरि ,नितेश खंडेलवाल, मनोज सिंह (एडवोकेट),अनामिका उपाध्याय, ऋचा सिंह (एडवोकेट ), डॉ अमृता सिंह (पीबीपीजी कॉलेज) ,श्रीमती सुमन सिंह, पंकज सिंह, रेखा निषाद ,लालचंद यादव ,निधि पांडे , नेहा गुप्ता, रितु ,सोनम, सिमरन, ,सुशीला सिंह आदि की उपस्थिति ने कार्यक्रम को गरिमामय बनाया।