Sunday, April 13, 2025
उत्तर प्रदेशप्रतापगढ़

Holi milan program was organized

Top Banner

होली मिलन कार्यक्रम का हुआ आयोजन

प्रतापगढ़
अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिलामहामंत्री विजय गुप्ता जी, नगर अध्यक्ष अर्पित खंडेलवाल व महामंत्री एस.के. मखीजा के अगुवाई में चौक स्थित जेल रोड पर कल दिनांक 20.03.2025 को आयोजित किया गया होली मिलन का कार्यक्रम किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रतापगढ़ सदर विधायक राजेंद्र मौर्य जी का आगमन हुआ, व नगर के सभी व्यापारियों से होली मिलन पर आशीर्वाद व व्यापारियों के उत्थान व उनकी समस्याओं पर चर्चा करते हुए सदर विधायक जी के द्वारा हर तरह से व्यापारियों के साथ खड़े रहने व सरकार की मनसा पर चर्चा की गई साथ-साथ अर्पित खंडेलवाल ने व्यापारियों को अबीर गुलाल लगा के गुजिया खिलाकर सभी को होली की बधाई दी साथ-साथ जिले के डीएम साहब एवं कप्तान साहब व ए.एसपी महोदय और समस्त अधिकारी को होली का त्यौहार सकुशल संपन्न कराने के लिए बहुत-बहुत बधाई और आभार व्यक्त करते हैं, मौके पर मनोज केसरवानी, एडवोकेट अनुराग त्रिपाठी,जसबीर सिंह ,राहुल खत्री, राहुल गुप्ता,दीपक सोनी, बृजेश केसरवानी,नवनीत सिंह सोनू ,करण सिंह बग्गा ,राहुल तिवारी,राजेश केसरवानी आदि समस्त सम्मानित व्यापारी मौजुद रहे।

09:40