रक्तदान संस्थान से प्रेरित होकर संस्कार हॉस्पिटल के प्रबंधक ने किया स्वैच्छिक रक्तदान
रूठे हुए मित्र को मनाने के लिए अपनाया रक्तदान का तरीका
रक्तदान संस्थान से प्रेरित होकर संस्कार हॉस्पिटल के प्रबंधक ने किया स्वैच्छिक रक्तदान
प्रॉपर्टी डीलर अमित शुक्ला की सूचना पर रक्तदान संस्थान ने प्रदान करवाया रक्त
पत्रकार महफूज की सूचना पर प्रयागराज में प्रदान करवाया रक्त
प्रतापगढ़
रक्तदान संस्थान के अध्यक्ष निर्मल कुमार पाण्डेय के कुशल निर्देशन में संस्थान की जन सेवा से प्रेरित होकर अष्टभुजा नगर मीरा भवन प्रतापगढ़ स्थित संस्कार हॉस्पिटल के प्रबंधक दुर्गेश सिंह ने अपने एक साथी के जन्मदिन पर स्वैच्छिक रक्तदान किया। उन्होंने कहा कि मेरे पूर्व के एक मित्र जिनसे मेरा नाता टूट चुका है और आज उनका जन्मदिन है,उनके इस जन्मदिन के शुभ अवसर पर मित्र को मनाने के लिए आज मैं रक्तदान कर रहा हूं। उन्होंने कहा कि मैं अपने रक्तदान के माध्यम से देश के युवाओं से यह अपील करना चाहता हूं कि हर किसी को कम से कम वर्ष भर में एक बार रक्तदान जरुर करना चाहिए। रक्तदान करके हम किसी के परिवार की खुशियां,और किसी मारते हुए को जीवन प्रदान कर सकते हैं।रक्तदान संस्थान के अध्यक्ष ने रक्तदाता दुर्गेश सिंह को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
इसी क्रम में संस्थान के प्रमुख सहयोगी अमित शुक्ला की सूचना पर जिला चिकित्सालय प्रतापगढ़ के मेडिकल वार्ड में भर्ती मरीज बृजेश नारायण शुक्ला उम्र 85 वर्ष निवासी मीरा भवन प्रतापगढ़ जो सीवियर एनीमिक है, उनके उपचार हेतु एक यूनिट बी पॉजिटिव रक्त संस्थान का दाता कार्ड देकर जिला चिकित्सालय प्रतापगढ़ के रक्त कोष द्वारा नि:शुल्क प्रदान करवाया गया। परिजनों ने संस्थान के प्रति आभार व्यक्त किया।
इसी क्रम में जनपद के यूपी न्यूज़ के संवाददाता महफूज हसन की सूचना पर प्रयागराज के स्वरूप रानी हॉस्पिटल में भर्ती मरीज शबनम उम्र 25 वर्ष निवासी बेगम वार्ड प्रतापगढ़ जो सीवियर एनीमिक है, जिनकी डिलीवरी होनी है, रक्त अत्यधिक कम होने के कारण रक्तदाता के अभाव में एक यूनिट एबी पॉजिटिव रक्त प्रयागराज चैरिटेबल ब्लड सेंटर टैगोर टाउन प्रयागराज के रक्त कोष द्वारा प्रदान करवाया गया। परिजनों एवं पत्रकार ने संस्थान परिवार के प्रति आभार व्यक्त किया।
आज के इस मौके पर निर्मल पांडेय, महफूज हसन, अमित शुक्ला, दुर्गेश सिंह, मूरत लाल यादव, पवन नंदन भट्ट, शिवपूजन द्विवेदी, गौरवमणि त्रिपाठी, श्रद्धा शुक्ला, आदि लोग मौजूद रहे।