Municipal body elections started with pomp and show. After worshipping Lord Jagannath, people reached their families through padyatra. Dr. Vinay Podi knocked on the door of every street and locality of the five wards of Kalari
गाजे बाजे के साथ नगरीय निकाय चुनाव का आगाज. भगवान जगन्नाथ की पूजा अर्चना कर पदयात्रा के माध्यम से अपने परिवार के बीच पहुँच रहे. डॉ.विनय.
पोड़ी कालरी के पांच वार्डो के हर गली मोहल्ले में दी दस्तक
चिरमिरी । अपने विकास के संकल्प के साथ अपने परिवार जनों से मिलने जा रहा हु ये मेरे लिए चुनाव नहीं है । उक्त कथन मनेंद्रगढ़ विधानसभा के पूर्व विधायक एवं वर्तमान नगर पालिक निगम चिरमिरी के लिए कांग्रेस पार्टी से बनाये गए प्रत्यासी डॉ.विनय जायसवाल ने कही उन्होंने ये भी कहा की क्या आप अपने परिवार जनों से मिलने जाते है तो उन्हें पहले आमंत्रण देते है ये आदत दूसरे दलों में होगी मेरे अंदर नहीं है । चिरमिरी के मेरे परिवार जनों से जो मेरा रिश्ता है वह साफ कागज की तरह है जो केवल मेरे परिवार जनों को ही दिखता है दूसरे दलों को देखने के लिए उन्हें अपने आँखो की जाँच करवाने की जरुरत है ।
बहरहाल नगरीय निकाय चुनाव की घोषणा होने के बाद पुरे प्रदेश स्तर से लेकर नगर निगम चिरमिरी में भी चुनावी शंख नाद का बिगुल बज चूका है । जिसको लेकर आज कांग्रेस पार्टी की ओर प्रत्यासी बनाए गए मनेंद्रगढ़ विधानसभा के पूर्व विधायक डॉ. जायसवाल ने भी अपने चुनाव प्रचार्य की शुरवात करते हुए शहर की जनता तक अपने कदमो को बढ़ाते हुए उनके निवास में दस्तक दी ।
डॉ.जायसवाल ने अपने चुनाव प्रचार के आगाज से पहले पोड़ी कालरी में विराजमान्य भगवान जगन्नाथ के दर्शन करते हुए वार्ड पार्षद प्रत्यासियों के साथ पूजा अर्चना की और अपने विजय संकल्प को लेकर वह पोड़ी कालरी के वार्ड क्रमांक 1 से 5 वार्डो में निवास रथ जनता के हर गली मोहल्लों में पहुचे और उनका आशीर्वाद लिया .डॉ. जायसवाल को देख जहाँ कुछ लोगो ने उन्हें अपना आशीर्वाद दिया तो कुछ लोग उन्हें अपने सामने देख भाउक हुए और उन्हें अपनी समस्या बताई. चुनाव प्रचार के प्रथम दिवस को शहर की जनता के उमड़ा जन समर्थन को देख डॉ. विनय खुद ही भाउक हो गए ! अपितु नगरी निकाय चुनाव में सभी दलों ने आज इसकी शुरवात कर दी अब देखना यह होगा की ऊँठ किस करवट बैठता है और मेयर की चेयर किसके किस्मत में लिखी हुई है ।