Sunday, December 22, 2024
चर्चित समाचार

On the demand of JCI, the Rajasthan government stamped the minimum age and minimum experience for the recognition of independent journalists, the struggle for the journalist’s protection law continues

Top Banner

जेसीआई की मांग पर राजस्थान सरकार ने मोहर लगा स्वतंत्र पत्रकारों के मान्यता प्राप्त के लिए न्यूनतम आयु एवं न्यूनतम अनुभव की अवधि घटाई

पत्रकार सुरक्षा कानून के लिए संघर्ष जारी

जोधपुर। जर्नलिस्ट काउंसिल ऑफ इंडिया राजस्थान प्रदेश संयोजक राकेश वशिष्ठ ने बताया राजस्थान में बजट सत्र के दौरान हुई बजट घोषणाओं को अमली जामा पहनते हुए उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने बजट घोषणा 2024-25 को अमल में लाते हुए राजस्थान प्रेस प्रतिनिधि अधिस्वीकरण नियम-1995 में संशोधन कर स्वतंत्र पत्रकारों के अधिस्वीकरण के लिए न्यूनतम आयु 50 वर्ष से घटा कर 45 वर्ष की गई है और न्यूनतम पत्रकारिता अनुभव 25 वर्ष से घटा कर 15 वर्ष किया गया है। जर्नलिस्ट काउंसिल ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य राजू चारण ने बताया कि जेसीआई पिछले 4 वर्षो से राजस्थान प्रदेश संयोजक डॉ० राकेश वशिष्ठ के नेतृत्व में संघर्षशील थी आखिरकार राजस्थान सरकार ने जेसीआई की मांग पर मोहर लगा राजस्थान प्रेस प्रतिनिधि अधिस्वीकरण नियम-1995 में संशोधन कर स्वतंत्र पत्रकारों के अधिस्वीकरण के लिए न्यूनतम आयु 50 वर्ष से घटा कर 45 वर्ष की गई है और न्यूनतम पत्रकारिता अनुभव 25 वर्ष से घटा कर 15 वर्ष कर दी है।जर्नलिस्ट काउंसिल ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ० अनुराग सक्सेना ने कहा कि जेसीआई राजस्थान सरकार का आभार प्रकट करती है साथ ही आशा करता है कि पत्रकारो की सुरक्षा को लेकर भी सरकार पत्रकार सुरक्षा कानून भी जल्द से जल्द लायेगी। जर्नलिस्ट काउंसिल ऑफ इंडिया संपूर्ण भारत में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने के लिए पुरजोर संघर्ष कर रही है अनेक प्रदेशों में सरकारों ने जेसीआई की मांग स्वीकार कर पत्रकार सुरक्षा कानून व्यवस्था लागू की है साथ ही अन्य प्रदेशों में भी जल्द पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करवाने के लिए सरकार से सकारात्मक वार्ता का प्रयास किया जायेगा।

https://x.com/newsnetworkbbc/status/1841005828330893401?t=sln0WNKV7X4_SwSBaiD61A&s=19