Saturday, April 12, 2025
उत्तर प्रदेशप्रतापगढ़

Sharbat was distributed to the devotees at Maa Varahi Dham on Shri Ram Navami

Top Banner

श्रीरामनवमी पर मां वाराही धाम में श्रद्धालुओं को किया गया शरबत वितरण

प्रतापगढ़

रामनवमी के अवसर पर मां वाराही चौहरजन देवी धाम के पास बशीरपुर गांव के युवाओं ने प्रधान प्रतिनिधि गुड्डू शुक्ला की अगुवाई में धाम में दर्शन करने आए श्रद्धालुओं एवम राहगीरों को स्टॉल लगाकर ठंडा शरबत वितरण किया। भीषण गर्मी में दूर दराज से मां का दर्शन पूजन करने आए भक्तो ने ठंडा शरबत पीकर इस पुण्य कार्य के लिए युवाओं का आभार जताया । लोगो ने बताया कि मां वाराही की विशेष कृपा से पिछले कई वर्षो से नवरात्र के पर्व पर शरबत वितरण का आयोजन किया जाता है जिसमे हजारों श्रद्धालुओं को शरबत वितरण किया जाता है ।इस मौके पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि गुड्डू शुक्ला अनिल पांडेय बबलू अजय पांडेय अनिल पांडेय एडवोकेट श्रवण शुक्ला नीरज शुक्ला शिवम शुक्ला प्रवीण मिश्र सुनील शुक्ला राजकुमार शुक्ला सत्यम शुक्ला अवनीश शुक्ल साहब शंभू अनमोल गोलू सहित कई लोग उपस्थित रहे ।

17:08