The 17th mass marriage will be organized by Umarvaish Samaj Sabha on November 24. The officers of the society of the country will participate in the 17th mass marriage: Roshanlal Umarvaish
उमरवैश्य समाजसभा द्वारा आयोजित 17वां सामूहिक विवाह 24 नवंबर को
17वां सामूहिक विवाह में देश के समाज के पदाधिकारीयों की होगी सहभागिता:- रोशनलाल उमरवैश्य
प्रतापगढ़
जिला उमरवैश्य समाजसभा कि एक बैठक अध्यक्ष गुलाब चंद्र उमरवैश्य की अध्यक्षता में उमरवैश्य धर्मशाला चिलबिला में संपन्न हुई। बैठक में मुख्य रूप से 17वें सामूहिक विवाह की रूपरेखा तय की गई। सर्वसम्मति से समाज द्वारा आयोजित 17वां सामूहिक विवाह 24 नवंबर 2025 को संपन्न कराने का निर्णय लिया गया।समाज सभा के 17वें सामूहिक विवाह को सकुशल संपन्न कराने के लिए संयोजक जवाहर लाल बच्चा, सह संयोजक महादेव, महामंत्री दीपक कुमार सभासद, मंत्री अजय कुमार उमरवैश्य, कोषाध्यक्ष पवनेश उमरवैश्य को नियुक्त किया गया।
समाजसभा के संरक्षक समाजसेवी रोशनलाल उमरवैश्य ने बताया कि समाज सभा द्वारा हर वर्ष आयोजित होने वाला 17वां सामूहिक विवाह 24 नवंबर को होगा। आवेदन शुरू हो चुका है। 17वां सामूहिक विवाह में पूरे देश के समाज की भागीदारी रहेगी। देश के हर प्रन्तो में फॉर्म भेजा जाएगा जो भी वर कन्या आवेदन करेंगे उन सब का परिचय सम्मेलन कराकर जोड़े चयनित किए जाएंगे।समाज सभा के अध्यक्ष गुलाबचंद उमरवैश्य ने कहा कि आप सबके सहयोग से 17वां सामूहिक विवाह की रूपरेखा आज तक की गई है। ज्यादा से ज्यादा फॉर्म भरवा कर जोड़े बनवाने में अपना सहयोग करें।सचालन महामंत्री मदनलाल उमरवैश्य व आभार ज्ञापन कोषाध्यक्ष कैलाश उमरवैश्य द्वारा किया गया। इस अवसर पर विचार रखने वालो में विश्वनाथ उमरवैश्य, मदनलाल, गुलाबचंद उमरवैश्य, अजय कुमार, राम जी उमरवैश्य पट्टी, श्री राम, जवाहरलाल, विजय कुमार, हनुमान प्रसाद, महादेव, कैलाश मैनेजर, दीपक कुमार, डॉ0 श्याम, पवनेश आदि समाजसभा के पदाधिकारीयों ने 17वां सामूहिक विवाह सकुशल संपन्न कराने का संकल्प लिए।