जफराबाद में रिश्तों को शर्मसार करने वाला डबल मर्डर, आरोपी गिरफ्तार – BBC India News 24
03/01/26
Breaking News

जफराबाद में रिश्तों को शर्मसार करने वाला डबल मर्डर, आरोपी गिरफ्तार

 

जौनपुर।
थाना जफराबाद क्षेत्र के अहमदपुर गांव में सामने आया दिल दहला देने वाला दोहरा हत्याकांड पूरे जनपद को झकझोर कर रख देने वाला है। इस जघन्य वारदात को किसी बाहरी अपराधी ने नहीं, बल्कि मृतकों के ही 36 वर्षीय बेटे अम्बेश कुमार उर्फ रिंकू ने अंजाम दिया। आरोपी ने अपने पिता श्यामबहादुर और मां बबिता देवी की नृशंस हत्या कर उनके शवों के टुकड़े-टुकड़े कर गोमती नदी में फेंक दिए। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त हथियारों और कार सहित अहम साक्ष्य बरामद कर लिए हैं।

पुलिस के अनुसार यह खौफनाक घटना 8 दिसम्बर 2025 की शाम करीब 7 से 8 बजे के बीच हुई। पैसे और घरेलू विवाद को लेकर अम्बेश का अपनी मां से तीखा झगड़ा हो गया। मां द्वारा घर छोड़ने की बात कहे जाने पर गुस्से में आकर उसने लोहे के खल-बट्टे की रॉड से मां के सिर पर ताबड़तोड़ वार कर उनकी हत्या कर दी। शोर सुनकर पिता श्यामबहादुर ने पुलिस को फोन करने की कोशिश की, लेकिन आरोपी ने उन पर भी उसी रॉड से हमला किया और बाद में रस्सी से गला कसकर उनकी भी हत्या कर दी।

हत्या के बाद आरोपी ने सबूत मिटाने की नीयत से दोनों शवों को लोहे की आरी से तीन-तीन टुकड़ों में काट डाला। शवों के टुकड़ों को छह प्लास्टिक बोरियों में भरकर, खून व अन्य अवशेष अलग बोरी में रखे। इसके बाद अपनी स्विफ्ट डिजायर कार (UP62 BV 6304) से भोर में बेलाव पुल पहुंचकर सभी बोरियों को गोमती नदी में फेंक दिया। घर और कार को सर्फ से धोकर साफ किया गया। बाद में घर में बचे मां के कटे पैर को आरोपी ने जलालपुर ले जाकर सई नदी में फेंक दिया।

घटना के बाद आरोपी ने बहनों को गुमराह करते हुए कहा कि माता-पिता कहीं चले गए हैं। संदेह और दबाव बढ़ने पर वह मोबाइल बंद कर जौनपुर स्टेशन और वाराणसी के गंगा घाटों पर कई दिनों तक भटकता रहा। 15 दिसम्बर को घर लौटने पर बहनों की कड़ी पूछताछ में उसने पूरी वारदात स्वीकार कर ली। इसके बाद बहन अर्चना की तहरीर पर थाना जफराबाद में हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया।

सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर श्री गोल्डी गुप्ता के पर्यवेक्षण में थाना जफराबाद पुलिस ने 16 दिसम्बर 2025 को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने अपराध कबूल किया। उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त खल-बट्टे की रॉड, रक्तरंजित आरी, लोढ़ा, कपड़े, मोबाइल फोन, कार और अन्य अहम साक्ष्य बरामद किए गए हैं।

यह सनसनीखेज घटना न केवल इलाके में दहशत का कारण बनी है, बल्कि पारिवारिक रिश्तों की मर्यादा को तार-तार कर देने वाली भी साबित हुई है।

Check Also

पीएम सूर्यघर योजना की रफ्तार सुस्त, डीएम की सख्ती—लापरवाही पर कार्रवाई के संकेत

जनपद जौनपुर में प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना की प्रगति अपेक्षा के अनुरूप नहीं पाई गई। कलेक्ट्रेट …