शीतलहर के प्रकोप को देखते हुए जिले के सभी स्कूल-कॉलेज बंद। – BBC India News 24
03/01/26
Breaking News

शीतलहर के प्रकोप को देखते हुए जिले के सभी स्कूल-कॉलेज बंद।

जौनपुर। जिले में लगातार बढ़ती ठंड और शीतलहर के गंभीर प्रकोप को देखते हुए जिला प्रशासन ने छात्रों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए बड़ा फैसला लिया है। जिलाधिकारी की अनुमति के क्रम में 26 दिसंबर 2025 को कक्षा एक से इंटरमीडिएट तक के सभी विद्यालय विद्यार्थियों के लिए बंद रखने का आदेश जारी किया गया है।

प्रशासन द्वारा लिया गया यह निर्णय खासतौर पर छोटे बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए किया गया है, क्योंकि सुबह के समय अत्यधिक ठंड और ठंडी हवाओं के कारण बच्चों के बीमार पड़ने की आशंका बढ़ गई है।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा संयुक्त रूप से जारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि यह अवकाश परिषदीय, मान्यता प्राप्त, सहायता प्राप्त, सीबीएसई, आईसीएसई तथा उत्तर प्रदेश बोर्ड से संचालित सभी विद्यालयों पर समान रूप से लागू रहेगा।

हालांकि आदेश में यह भी साफ किया गया है कि विद्यालय बंद रहने के बावजूद समस्त शैक्षणिक एवं गैर-शैक्षणिक स्टाफ को समय से विद्यालय में उपस्थित रहना अनिवार्य होगा। शिक्षक एवं कर्मचारी अपने नियमित विभागीय कार्यों, एसआईआर अभियान तथा अन्य शासकीय दायित्वों का निर्वहन पूर्व की भांति करेंगे।

जिला प्रशासन ने सभी खंड शिक्षाधिकारियों को आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं। किसी भी स्तर पर लापरवाही पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है।

बढ़ती ठंड के बीच जिला प्रशासन के इस फैसले से अभिभावकों ने राहत की सांस ली है। अभिभावकों का कहना है कि छोटे बच्चों के लिए मौजूदा मौसम में स्कूल जाना जोखिम भरा हो सकता था, ऐसे में प्रशासन का यह कदम सराहनीय है।

मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ने की संभावना जताई जा रही है। ऐसे में जिला प्रशासन द्वारा आगे भी स्थिति की समीक्षा कर आवश्यक कदम उठाए जा सकते हैं।

BBC INDIA NEWS 24

Check Also

पीएम सूर्यघर योजना की रफ्तार सुस्त, डीएम की सख्ती—लापरवाही पर कार्रवाई के संकेत

जनपद जौनपुर में प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना की प्रगति अपेक्षा के अनुरूप नहीं पाई गई। कलेक्ट्रेट …