वसुधा फाउंडेशन द्वारा राम नारायण इंटर कालेज में 101 पौधों का रोपण और पर्यावरण जागरूकता
प्रतापगढ़
पौधरोपण और पर्यावरण जागरूकता अभियान में वसुधा फाउंडेशन द्वारा आज रामनारायण इंटर कालेज ,पट्टी प्रतापगढ़ में 101 पौधों का रोपण और पर्यावरण जागरूकता। संगोष्ठी और रैली का आयोजन बड़े ही उत्साहपूर्ण वातावरण में किया गया सैकड़ों बच्चों ने संपूर्ण परिसर में पौधरोपण किया और वसुधा महासचिव मैथिली सिंह ने पर्यावरण के प्रति जागरूक करते हुए उन्हें प्रतिवर्ष एक पौधा लगाने उसे बड़ा करने ,पॉलीथिन के समुचित प्रयोग और ऊर्जा संसाधनों के समुचित प्रयोग की शपथ दिलाई कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य विजयंत शर्मा ने की प्रबंधक अनुराधा शर्मा ने बच्चों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया अतिथि के रूप में सिद्धार्थ इंटरमीडिएट कॉलेज की ऋचा सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित किया अमिता राय उपप्रबंधक ने सक्रिय भागीदारी की कार्यक्रम संयोजन में श्री विजयदुबे ,अजय ,नागेंद्र ,विवेक ,देवेंद्र,दुर्गा ,प्रियंका ,सोनू ,दीपा आदि ने सहयोग किया।

BBC India News 24 wwwbbcindianews24.com