जौनपुर/थाना सुरेरी जहां दबंगो में पीड़ित को लाठी डंडे व ईट से मारकर किया लहूलुहान,
बता दे आपको पूरा मामला जौनपुर के थाना सुरेरी अंतर्गत ग्राम सभा कोचारी का है, प्रार्थी मूलचंद्र मौर्य स्व. तालुका प्रसाद के घर से मुख्य लिंक मार्ग तक एक सार्वजनिक रास्ता दशकों से ग्रामवासियों ने आवाजाही के लिए प्रयुक्त करते आ रहे है। घटना दिनांक 24 जुलाई 2025 को सुबह लगभग 7:30 बजे ग्रामसभा के दबंग प्रवृति के लोग शंभूनाथ पुत्र हृदय नारायण और स्वयंप्रकाश (रवि मौर्य) पुत्र लालबहादुर मौर्य उसी सार्वजनिक रास्ते को अवैध रूप से अपनी निजी भूमि में मिलाने के लिए फावड़े से खुदाई कर रहे थे। इसी बीच जब प्रार्थी मूलचंद्र मौर्य ने उसका विरोध किया तो स्वयंप्रकाश (रवि मौर्य) शंभु मौर्य ने मां बहन की भद्दी भद्दी गालियां देते हुए लाठी डंडे और फावड़े लेकर जान से मारने के लिए टूट पड़े (हमला कर दिए। ) बता दे आपको विपक्षी शंभूनाथ मौर्य ने बगल में पड़े ईट उठाकर प्रार्थी मूलचंद्र मौर्य के सिर पर जानलेवा हमला कर दिया, जिससे प्रार्थी मूलचंद्र मौर्य को आंख और जबड़े पर गंभीर चोट लग गई और प्रार्थी अर्धचेतनावस्था (बेहोश) होकर गिर पड़ा। इतने में वहां पर उपस्थित लोगों ने बीच बचाव किया । जिसके बाद दबंग हमलावरों ने जान से भी मारने की देते हुए कहा कि भले मुझे जेल हो जाए लेकिन तुम लोग इस रास्ते पर दिखे तो जान से मार दूंगा ।
जब प्रार्थी जख्मी हालत में मदद के लिए थाना सुरेरी पर गया तो उसे 2/3 घंटे तक बैठाया गया। प्रार्थी के बड़े प्रयास के बाद उसकी बात को सुनी गई। तथा मेडिकल के लिए भेजा गया। लेकिन सुरेरी थाना पुलिस इतनी लापरवाह है कि हमलावरों को पकड़ने के बजाय प्रार्थी से ही पूछ रही की उसका लोकेशन बताओ तब हम पकड़ेंगे वैसे हम लोग कहा खोजते फिरेंगे। जब इस संबंध में हमारे संवाददाता फोन कर जानकारी लिया तो यही बात उससे भी कही गई इतना ही नहीं संवाददाता से कहा गया कि मैं जेब में लेक थोड़ी घूम रहा हु कि तुरंत निकाल कर पकड़ लूंगा।
बता दे आपको सुरेरी थाना पुलिस पूरी तरह से भ्रष्ट है । जानकारी के मुताबित प्रार्थी मूलचंद्र मौर्य के मामले में दबंग विपक्षियों के तरफ से कुछ छोटभैया नेता पक्षधरता कर रहे है, जिससे सुरेरी पुलिस बेबस व लाचार है। प्रार्थी को सुरेरी पुलिस से कोई न्याय की उम्मीद नहीं है, जिससे प्रार्थी उच्च अधिकारियों के पास न्याय की गुहार लगाया है।
BBC India News 24 wwwbbcindianews24.com