Traffic police remained alert due to the wedding and digging of drains. – BBC India News 24
05/12/25
Breaking News

Traffic police remained alert due to the wedding and digging of drains.

लगन व नाले की खुदाई के चलते ट्रैफिक पुलिस रही अलर्ट

प्रतापगढ़
लगन के सीजन में विवाह समारोहों की बढ़ी आवाजाही और शहर में चल रहे नाले की खुदाई के कारण प्रतापगढ़ नगर क्षेत्र में ट्रैफिक दबाव काफी बढ़ गया है। संभावित जाम और अव्यवस्थित यातायात की स्थिति को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस पूरे दिन अलर्ट मोड में रही। मुख्य सड़कों, बाजार मार्गों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में अतिरिक्त पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया, ताकि वाहनों का संचालन नियंत्रित और सुचारु रूप से जारी रह सके। नाले की खुदाई के कारण कई स्थानों पर सड़कें संकरी हो गई हैं, जिससे पीक आवर्स में जाम की आशंका अधिक रहती है। इसे ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने डायवर्जन, बैरिकेडिंग और वन-वे व्यवस्था लागू की। साथ ही वैकल्पिक मार्गों की जानकारी भी वाहन चालकों को दी गई। पूरे दिन ट्रैफिक कर्मियों द्वारा लगातार पेट्रोलिंग की गई और मार्गों पर खड़े अवैध वाहनों को हटवाकर यातायात को व्यवस्थित किया गया। अधिकारियों का कहना है कि लगन के कारण वाहनों की संख्या बढ़ जाती है, और निर्माण कार्य के चलते मार्गों पर दबाव और बढ़ जाता है, लेकिन यातायात पुलिस की सक्रियता से स्थिति नियंत्रण में रही। यातायात प्रभारी प्रदीप कुमार सिंह ने नागरिकों से सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि निर्माण कार्य के दौरान अनावश्यक भीड़ से बचें और नियमों का पालन करते हुए वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें, जिससे शहर की यातायात व्यवस्था सुचारु बनी रहे।

Check Also

Awareness campaign in view of Traffic Month 2025

यातायात माह 2025 के दृष्टिगत जागरूकता अभियान प्रतापगढ़ थाना कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत कपूर चौराहा एवं …