A grand Atal Smriti Sammelan (memorial conference) was organized in Vishwanathganj on the occasion of the 101st birth anniversary of Bharat Ratna Atal Bihari Vajpayee. – BBC India News 24
03/01/26
Breaking News

A grand Atal Smriti Sammelan (memorial conference) was organized in Vishwanathganj on the occasion of the 101st birth anniversary of Bharat Ratna Atal Bihari Vajpayee.

विधानसभा विश्वनाथगंज में कृष्णा मेरेज हाल बढ़नी मे भारत रत्न अटल बिहारी जी के 101 जन्म जयंती पर अटल स्मृति सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत अटल जी के चित्र पर पुष्प अर्पित एवं दीप प्रज्ज्वलित करके की गई। जिला अध्यक्ष आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अपने भाषण की शुरुआत अटल जी के द्वारा लिखी गई कविता से की। बाधाएं आती हैं आएं, घिरें प्रलय की घोर घटाएं, जिलाध्यक्ष ने कहा कि काव्य लिखने की कला उन्हें विरासत में मिली। उन्होंने अपना करियर पत्रकार के रूप में शुरू किया था और राष्‍ट्रधर्म, पांचजन्य और वीर अर्जुन का संपादन किया। 1951 में भारतीय जन संघ में शामिल होने के बाद उन्होंने पत्रकारिता छोड़ दी। वाजपेयी जी लोकसभा में नौ बार और राज्यसभा में दो बार चुने गए जो कि अपने आप में ही एक कीर्तिमान है।अटल जी नेहरू व इंदिरा गांधी के बाद सबसे लंबे समय तक गैर कांग्रेसी प्रधानमंत्री भी रहे।
मुख्य अतिथि पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ राकेश त्रिवेदी ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी अपनी पार्टी का नेता हो या विरोधी पार्टी का, सबको साथ लेकर चलने की खूबी उन्हें दूसरे नेताओं से अलग करती थी। यही कारण था कि उन्हें अजातशत्रु भी कहा जाता था। उन्हें भारत के प्रति निस्वार्थ समर्पण और समाज की सेवा के लिए भारत का दूसरा सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म विभूषण दिया गया। 1994 में उन्हें भारत का ‘सर्वश्रेष्ठ सांसद’ चुना गया। इनके अलावा भी उन्हें कई पुरस्कार, सम्मान और उपाधियों से नवाजा गया। आजीवन अविवाहित रहे अटलजी को अटलजी को 2015 में सर्वोच्च सम्मान ‘भारत रत्न’ से सम्मानित किया गया। प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने 25 दिसम्‍बर 2025 को पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती के अवसर पर उत्तर प्रदेश के लखनऊ में राष्ट्र प्रेरणा स्थल का उद्घाटन किया और अटल जी को समर्पित किया। वे एक प्रतिष्ठित राष्ट्रीय नेता, प्रखर राजनीतिज्ञ, नि:स्वार्थ सामाजिक कार्यकर्ता, सशक्त वक्ता, कवि, साहित्यकार, पत्रकार और बहुआयामी व्यक्तित्व वाले व्यक्ति के धनी थे।
कार्यक्रम का संचालन मुदित सिंह ने किया। प्रमुख रूप से जिला प्रवासी राजेन्द्र मिश्र, छोटे लाल पटेल जी, श्री शंभू नाथ मिश्र, अंकित तिवारी, प्रमोद सिंह, रवि सिंह, आलोक सिंह,इंद्रेश द्विवेदी, नवीन सिंह,जिला सह मीडिया प्रभारी देवेश त्रिपाठी पंकज मिश्र, रामजी, बाबा अमरनाथ मिश्र, रविंद्र पटेल, अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Check Also

“I will serve society not as a leader, but as a daughter and a sister,” said Sakshi Tiwari.

“मैं नेता नहीं, बेटी और बहन बनकर समाज की सेवा करूंगी” — साक्षी तिवारी प्रतापगढ़ …