जौनपुर।
नगर के तारापुर तकिया क्षेत्र में मंगलवार देर रात एक बड़ी अग्निकांड की घटना सामने आई, जिसमें कूलर की एक थोक दुकान में भीषण आग लगने से लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। यह दुकान अकबर पैलेस के पास स्थित थी, जहां महंगे और बड़े कूलरों की होलसेल बिक्री की जाती थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, 6 जनवरी 2026 की रात लगभग 12 बजे दुकान पर कूलरों और संबंधित सामान की नई खेप पहुंची थी। दुकान मालिक शेराज अहमद पुत्र मुख्तार अहमद, निवासी मोहल्ला दिलाजाक पठान टोला, ने सामान को व्यवस्थित कर दुकान बंद की और अपने घर चले गए। उस समय तक स्थिति सामान्य थी।
रात के दौरान किसी अज्ञात कारण से दुकान में आग लग गई। आग की जानकारी तब हुई जब देर रात शेराज अहमद को किसी परिचित ने फोन कर सूचना दी कि उनकी दुकान से भारी मात्रा में धुआं निकल रहा है। सूचना मिलते ही वे मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक आग विकराल रूप ले चुकी थी और दुकान में रखा सारा सामान जलकर नष्ट हो चुका था।
दुकान मालिक के अनुसार, आग में करीब 16–17 कूलर, लगभग 600 मोटर एवं पंप समेत कूलर से संबंधित अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान पूरी तरह जल गया। गनीमत यह रही कि घटना में कोई जनहानि नहीं हुई, हालांकि आर्थिक नुकसान काफी बड़ा बताया जा रहा है।
फिलहाल आग लगने के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल सका है। मामले की सूचना संबंधित विभाग को दे दी गई है
BBC India News 24 wwwbbcindianews24.com