Alok Kumar Pandey paid a courtesy visit to Defence Minister Rajnath Singh. – BBC India News 24
07/01/26
Breaking News

Alok Kumar Pandey paid a courtesy visit to Defence Minister Rajnath Singh.

प्रतापगढ़।
भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के हृदयस्थल में विशेष स्थान रखने वाले, देश के लोकप्रिय एवं यशस्वी रक्षा मंत्री माननीय राजनाथ सिंह जी से उनके आवास पर आलोक कुमार पांडेय ने शिष्टाचार भेंट कर आशीर्वाद एवं मार्गदर्शन प्राप्त किया। आलोक कुमार पांडेय ने इस अवसर को अपने सार्वजनिक जीवन के लिए अत्यंत प्रेरणादायी बताया। भेंट के दौरान राष्ट्र सुरक्षा, संगठनात्मक सुदृढ़ता, सुशासन और जनसेवा जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर सार्थक चर्चा हुई आलोक कुमार पांडेय ने कहा कि माननीय राजनाथ सिंह जी का सरल व्यक्तित्व, सुदृढ़ नेतृत्व और राष्ट्र के प्रति अटूट समर्पण प्रत्येक भाजपा कार्यकर्ता के लिए मार्गदर्शक है। आलोक कुमार पांडेय ने उनके अनुभवों से सीख लेकर संगठन को और अधिक मजबूत करने का संकल्प दोहराया। माननीय रक्षा मंत्री द्वारा दिया गया आशीर्वाद आलोक कुमार पांडेय के राजनीतिक एवं सामाजिक जीवन में नई ऊर्जा का संचार करता है। आलोक कुमार पांडेय ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश जिस मजबूती से आगे बढ़ रहा है, उसमें माननीय राजनाथ सिंह जी की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। आलोक कुमार पांडेय ने जनसेवा, राष्ट्रहित और संगठन के प्रति पूर्ण निष्ठा से कार्य करते रहने का संकल्प व्यक्त किया। यह भेंट आलोक कुमार पांडेय के लिए प्रेरणा और दिशा देने वाली सिद्ध हुई।

Check Also

A grand Atal Smriti Sammelan (memorial conference) was organized in Vishwanathganj on the occasion of the 101st birth anniversary of Bharat Ratna Atal Bihari Vajpayee.

विधानसभा विश्वनाथगंज में कृष्णा मेरेज हाल बढ़नी मे भारत रत्न अटल बिहारी जी के 101 …