जौनपुर: मनबढ़ युवक की हरकतों से पीड़ित छात्रा ने पढ़ाई छोड़ी, परिवार दहशत में – BBC India News 24
05/12/25
Breaking News

जौनपुर: मनबढ़ युवक की हरकतों से पीड़ित छात्रा ने पढ़ाई छोड़ी, परिवार दहशत में

जौनपुर। थाना सुरेरी क्षेत्र के ग्राम आराजी भोड़ा से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहाँ एक छात्रा अपने पड़ोसी युवक की अश्लील हरकतों और लगातार छेड़छाड़ से परेशान होकर अपनी पढ़ाई तक छोड़ने पर मजबूर हो गई है। पीड़िता और उसका परिवार बीते कई महीनों से आरोपी युवक और उसके घरवालों की दबंगई का सामना कर रहे हैं।  प्रार्थिनी ने आरोप लगाया है कि उसके पड़ोसी अभिषेक उर्फ झगरु पुत्र राज कुमार का स्वभाव दबंग और दुष्ट प्रवृत्ति का है। जब पीड़िता घर से बाहर निकलती है तो, आरोपी रास्ता रोककर अश्लील हरकतें करता है और छेड़छाड़ करता है। विरोध करने पर आरोपी के पिता पीड़िता और उसके घरवालों को गाली-गलौज कर भगा देते हैं।

पीड़िता का कहना है कि उसने कई बार 112 नम्बर पर पुलिस को कॉल कर मदद मांगी। पुलिस मौके पर आई भी, लेकिन आरोपी हर बार भागकर छुप जाता है। इतना ही नहीं, जब पीड़िता शौच के लिए जाती है, तब भी आरोपी छिपकर ताकझांक करता है।

घरवालों द्वारा उलाहना देने पर आरोपी परिवार भद्दी-भद्दी गालियां देता है। पीड़िता का कहना है कि लगातार उत्पीड़न और डर की वजह से उसने पढ़ाई तक छोड़ दी है। अब पूरा परिवार अभिषेक की दबंगई और दहशत से परेशान है।

पीड़िता द्वारा सुरेरी पुलिस को सौंपे गए पत्र में आरोपी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है। महिला का कहना है कि वह कई बार इस उत्पीड़न से परेशान हो चुकी है और अब उसे न्याय की उम्मीद पुलिस प्रशासन से है।

फिलहाल पीड़िता की शिकायत दर्ज कर ली गई है। अब देखना यह होगा कि सुरेरी पुलिस इस मामले में क्या कदम उठाती है और क्या आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होती है या नहीं।

Check Also

छोटे बच्चों का जन्मदिन मनाना केवल एक रस्म नहीं, बल्कि जीवन, उम्मीद और प्रेम का उत्सव है?

छोटे बच्चों का जन्मदिन क्यों मनाया जाता है: खुशियों, संस्कारों और जीवन के जश्न की …