जौनपुर/ ईंट मांगने पर महिला व बेटी से मारपीट, जान से मारने की धमकी – BBC India News 24
03/01/26
Breaking News

जौनपुर/ ईंट मांगने पर महिला व बेटी से मारपीट, जान से मारने की धमकी

जौनपुर। सुरेरी थाना क्षेत्र के काकोपुर गांव में एक महिला और उसकी बेटी के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। पीड़िता मंजू देवी पत्नी कमलेश ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है। प्रार्थिनी ने अपने शिकायती पत्र में बताया कि वह एक गरीब व मेहनतकश महिला हैं और अपने ससुर व बच्चों के साथ गांव में रहती हैं, जबकि उनके पति बाहर नौकरी करते हैं। बीते 22 अगस्त की शाम लगभग 4 बजे उन्होंने अपने पड़ोसी कैलाश को दी गई ईंट वापस मांगी। इसी बात को लेकर कैलाश पुत्र लुदुर ने गाली-गलौज शुरू कर दी और मना करने पर वह अपने परिजनों अंश पुत्र कैलाश व जयप्रकाश पुत्र लुदुर के साथ मिलकर आमदा-ए-फौजदारी हो गया।

आरोप है कि तीनों ने मिलकर मंजू देवी को लाठी-डंडे, लात-घूंसों से बुरी तरह पीटा। शोर सुनकर जब उनकी बेटी बचाने दौड़ी तो हमलावरों ने उसके साथ भी मारपीट की, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं। पीड़िता का आरोप है कि हमलावरों ने जाते-जाते यह धमकी भी दी कि अगर वह घर पर न रही तो उसके बच्चों को जान से मार देंगे।

महिला ने सुरेरी थाने में लिखित प्रार्थना पत्र देकर कैलाश, अंश और जयप्रकाश के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

Check Also

सीएचसी मड़ियाहूं में व्यवस्था पटरी से उतरी, डीएम के औचक निरीक्षण में खुली लापरवाही की परतें

जनपद जौनपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, मड़ियाहूं में स्वास्थ्य सेवाओं की वास्तविक स्थिति उस समय …