The grand and historic “Desh Ratna Award – 2025” ceremony. – BBC India News 24
03/01/26
Breaking News

The grand and historic “Desh Ratna Award – 2025” ceremony.

देश रत्न सम्मान – 2025 समारोह का भव्य और ऐतिहासिक आयोजन

देश की दिल्ली मे 23 दिसम्बर 2025 भारती युवा वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा प्रतिष्ठित अत्यंत सम्मान और राष्ट्रीय गौरव के साथ संपन्न हुआ।

यह राष्ट्रीय समारोह उन व्यक्तित्वों को समर्पित था जिन्होंने अपने अथक परिश्रम, उत्कृष्ट सोच, सामाजिक प्रतिबद्धता, नैतिक आदर्शों तथा राष्ट्रहित में अद्वितीय योगदान से भारत के विकास को नई दिशा प्रदान की है।
यह प्रेरणादायी और गरिमामय आयोजन विशेष रूप से शिक्षा, सामाजिक सेवा, नेतृत्व, संस्कृति संरक्षण, शांति स्थापना, राष्ट्र निर्माण एवं मानव सेवा के उत्तम आदर्शों को सम्मानित करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था। इस सम्मान समारोह में देश के विभिन्न राज्यों से प्रतिष्ठित विद्वान, प्रबुद्धजन, आदर्श शिक्षक, सामाजिक कार्यकर्ता, प्रशासनिक नेतृत्वकर्ता, सांस्कृतिक धरोहर संरक्षक, युवा नवप्रवर्तक तथा उत्कृष्ट व्यक्तित्व उपस्थित रहे, जिन्होंने अपने-अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान कर समाज में श्रेष्ठ उदाहरण स्थापित किए हैं। विशिष्ट अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति माननीय श्री रघु राज सिंह जी लेबर एंड एम्प्लॉयमेंट मिनिस्टर गवर्नमेंट ऑफ़ उत्तरप्रदेश एवं विनय चौधरी जी, मुस्तफा मुन्ना जी, डॉ विजय वर्मा जी, डॉ हर्ष पटेल, रमेश रत्न जी ने विशिष्ट अतिथि के रूप में अपनी प्रेरणादायी उपस्थिति देकर कार्यक्रम को और समृद्ध किया। इस भव्य आयोजन का सशक्त नेतृत्व एवं दूरदर्शी मार्गदर्शन सुमित नारायण एंड मोहित नारायण फाउंडर ( द भारत न्यूज़) एंड वाईस – प्रेसिडेंट भारती युवा वेलफेयर एसोसिएशन ने प्रदान किया। इस ऐतिहासिक अवसर को सुशोभित करने हेतु कई गणमान्य एवं विशिष्ट अतिथि पधारे। पारंपरिक और राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत प्रारंभ और समापन समारोह का शुभारंभ विद्या, शुद्धता और संस्कारों की देवी माँ सरस्वती की वंदना के साथ अत्यंत पवित्र और दिव्य वातावरण में किया गया। समापन राष्ट्रीय गान के साथ हुआ, जिसने उपस्थित सभी गणमान्य अतिथियों और प्रतिभागियों में राष्ट्रप्रेम, एकता, अनुशासन और भारत की अखंड सांस्कृतिक भावना का संचार किया। आयोजक सुमित नारायण एंड मोहित नारायण ने कहा कि BYWA का ध्येय मात्र सम्मान प्रदान करना नहीं है, बल्कि समाज में सकारात्मकता, ज्ञान, नैतिक मूल्यों और राष्ट्र निर्माण की भावना को सशक्त बनाना है। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे आयोजन भारत की नई पीढ़ी को प्रेरित करते हैं, जागरूकता बढ़ाते हैं और उन सच्चे कर्मयोगियों को पहचान देते हैं जो दृढ़ संकल्प और सेवा भावना से देश का उज्ज्वल भविष्य गढ़ रहे हैं। मोहित नारायण ने विश्वास व्यक्त किया कि यह सम्मान समारोह न केवल पुरस्कार प्राप्तकर्ताओं का गौरव बढ़ाएगा, बल्कि पूरे राष्ट्र में उत्साह, प्रेरणा और प्रगति की नई ऊर्जा का संचार करेगा।

Check Also

PM Modi and CM Yogi have given many rights to women – Sneh Kumari Shukla

पीएम मोदी, सीएम योगी ने महिलाओं के बहुत सारे अधिकार दिए – स्नेह कुमारी शुक्ला …