Sunday, December 22, 2024
जौनपुर

पी.ई.टी. परीक्षा सकुशल, नकलविहीन सम्पन्न कराये जाने के सम्बंध में केंन्द्राध्यक्ष, स्टैटिक मजिस्ट्रेट एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ बैठक की गयी

Top Banner
 जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में पी.ई.टी. परीक्षा सकुशल, नकलविहीन  सम्पन्न कराये जाने के सम्बंध में केंन्द्राध्यक्ष, स्टैटिक मजिस्ट्रेट एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ बैठक की गयी।  मीटिंग के दौरान विस्तार से उनकी भूमिकाओं एवं उत्तरदायित्व के बारे में बताया गया।
        अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम प्रकाश ने बताया कि जनपद में पी.ई.टी. की परीक्षा 24 अगस्त 2021 को जनपद के 35 केंद्रों पर आयोजित की जायेंगी। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि जिन अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गयी है, पूरी जिम्मेदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे। उन्होंने स्पष्ट रुप से  निर्देश दिया कि किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। पी.ई.टी. की परीक्षा में कोई भी अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र के अंदर मोबाइल फोन या किसी अन्य प्रकार की कोई डिवाइस लेकर न जाने पाए।
       अभ्यर्थी किसी भी दशा में 9:30 बजे तक प्रथम पाली में एवं द्वितीय पाली में 2:30 बजे तक पहुचना अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करें। परीक्षा केन्द्राध्यक्षों को परीक्षा को शांतिपूर्ण व नकलविहीन कराए जाने के निर्देश दिए।
          इस अवसर नगर मजिस्ट्रेट अनिल अग्निहोत्री, उपजिलाधिकारी सदर हिमांशु नागपाल, अतिरिक्त उपजिलाधिकारी अमिताभ यादव, नीतीश सिंह सहित जिला विद्यालय निरीक्षक राजकुमार पंडित सहित अन्य जिलास्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।