विकास कार्यों में भ्रष्टाचार का बोलबाला, चंदवक में उजागर हुई सरकारी शौचालय निर्माण की पोल – BBC India News 24
07/01/26
Breaking News

विकास कार्यों में भ्रष्टाचार का बोलबाला, चंदवक में उजागर हुई सरकारी शौचालय निर्माण की पोल

जौनपुर , चंदवक/ सरकारी योजनाओं के नाम पर जनता के टैक्स से करोड़ों रुपये खर्च किए जा रहे हैं, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां करती है। सरकारी महकमे की लापरवाही और भ्रष्टाचार का जीता-जागता उदाहरण चंदवक बाजार (डोभी ब्लाक) में देखने को मिला है, जहां लाखों की लागत से बने शौचालयों की हालत कुछ ही सालों में खस्ताहाल हो गई है।

स्थानीय लोगों के मुताबिक, जनहित को ध्यान में रखते हुए चंदवक बाजार में सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया गया था। लेकिन आज इसकी स्थिति देखकर लोग हैरान हैं। दरवाजे टूट चुके हैं, पानी की टोटियां काम नहीं कर रहीं और साफ-सफाई के नाम पर गंदगी का अंबार लगा हुआ है। शौचालय की स्थिति देखकर साफ कहा जा सकता है कि इसके निर्माण और रखरखाव में भारी भ्रष्टाचार हुआ है।

ग्रामीणों का कहना है कि अगर कैमरे में एक शौचालय की यह हालत सामने आई है, तो उन योजनाओं की स्थिति क्या होगी जो कैमरे की जद में नहीं आ पातीं। ऐसे में करोड़ों रुपये कहां खर्च हो रहे हैं, यह एक बड़ा सवाल खड़ा करता है। जब इस बाबत खंड विकास अधिकारी (BDO) नंदलाल कुमार से जानकारी मांगी गई तो उन्होंने मामले को टालते हुए केवल “दिखवाने” की बात कहकर पल्ला झाड़ लिया। अधिकारियों की यह उदासीनता क्षेत्रीय जनता के बीच आक्रोश का कारण बन रही है। क्षेत्रीय बाजारवासियों और ग्रामसभा के लोगों ने पांच साल में चंदवक ग्रामसभा में हुए सभी विकास कार्यों की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है। लोगों का कहना है कि योजनाओं की आड़ में जनता के टैक्स का खुला दुरुपयोग हो रहा है और इसकी गहन जांच जिला प्रशासन व उत्तर प्रदेश सरकार को करानी चाहिए। स्थानीय लोगों का यह भी कहना है कि जब तक ऐसे भ्रष्टाचार पर सख्त कार्रवाई नहीं होगी, तब तक विकास कार्यों का लाभ आम जनता तक नहीं पहुंचेगा और योजनाएं महज कागजों तक ही सीमित रह जाएंगी।

Check Also

जफराबाद में रिश्तों को शर्मसार करने वाला डबल मर्डर, आरोपी गिरफ्तार

  जौनपुर। थाना जफराबाद क्षेत्र के अहमदपुर गांव में सामने आया दिल दहला देने वाला …