Burning the effigy of Leader of Opposition (LOP) in Lok Sabha, Hon’ble Shri Rahul Gandhi, who holds a constitutional post, after prohibitory orders were imposed by the district administration is murder of democracy – Dr. Neeraj Tripathi (Congress District President) – BBC India News 24
05/12/25
Breaking News

Burning the effigy of Leader of Opposition (LOP) in Lok Sabha, Hon’ble Shri Rahul Gandhi, who holds a constitutional post, after prohibitory orders were imposed by the district administration is murder of democracy – Dr. Neeraj Tripathi (Congress District President)

प्रतापगढ़,उत्तरप्रदेश

कांग्रेस जिला अध्यक्ष डॉ.नीरज त्रिपाठी ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बयान में कहा कि जिला प्रशासन द्वारा निषेधाज्ञा लागू किए जाने के उपरांत संवैधानिक पद पर आसीन लोकसभा में विपक्ष के नेता (LOP) जननायक मा.श्री राहुल गांधी जी का पुतला दहन करना लोकतंत्र की हत्या है l संविधान व कानून को न मानने वालों ने आज जिला प्रशासन के सामने गंभीर सवाल खड़ा किया है,हमारी मांग है कि निषेधाज्ञा लागू होने के उपरांत पुतला दहन करने वाले भाजपा के पदाधिकारियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई किया जाना न्यायोचित होगा जहां एकतरफ कल ही जिला अधिकारी महोदय द्वारा निषेधाज्ञा लागू किया गया निषेधाज्ञा लागू होने पर 5 लोग भी इकट्ठा नहीं हो सकते वहां दर्जनों भाजपा के पदाधिकारियों ने पुतला दहन कर प्रशासन के समक्ष एक गंभीर सवाल खड़ा किया है।

Check Also

अंधेरपुर नगरी और चौपट राजा” – मनरेगा में लिप्त भ्रष्टाचार की पड़ताल

जनपद जौनपुर की ग्राम सभाओं में हो रहा है योजनागत धन का खुला दुरुपयोग, प्रशासनिक …