माता पिता के सम्मान में चार-चांद लगाता बेटा, युवती की चुपके से अश्लील वीडियो बनाया, पुलिस ने किया गरफ्तार। – BBC India News 24
05/12/25
Breaking News

माता पिता के सम्मान में चार-चांद लगाता बेटा, युवती की चुपके से अश्लील वीडियो बनाया, पुलिस ने किया गरफ्तार।

चंदवक जौनपुर।

चंदवक जौनपुर आवेदिका द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया कि आवेदिका की पुत्री से मनीष पुत्र अज्ञात ग्राम निवासी अज्ञात जिससे पहले बात करती थी चुपके से अश्लील वीडियो बना लिया था बाद मे दूरी बना लेने पर आवेदिका की पुत्री की अश्लील वीडियो वायरल करने व फोटो लगा कर गन्दे कमेंटस और जान से मारने की धमकी दी गई। प्राप्त प्रार्थना पत्र बी.एन.एस. 67 आईटी एक्ट बनाम अभियुक्त मनीष पुत्र अज्ञात पता के पंजीकृत किया गया। विवेचना के दौरान अभियोग में कल्लू पुत्र नशीम निवासी कोपा थाना चन्दवक जनपद जौनपुर का नाम प्रकाश मे आया व धारा बीएनएस पाक्सो एक्ट एससी/एसटी एक्ट की बढोत्तरी कर न्यायालय भेज दिया गया। वही गिरफ्तारी कर चौकी इंचार्ज पतरही धमेन्द्र दत्त मय हमराहियों गिरफ्तारी कर न्यायालय भेज दिया।  वहीं वांक्षित अभियुक्त को कोपा गाँव के पास से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त कल्लू उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।

Check Also

Traffic police launched a road safety awareness campaign during the traffic month.

ट्रैफिक पुलिस ने यातायात माह में चलाया सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान प्रतापगढ़ पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ …